Navjot Singh Sidhu

30 अप्रैल 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) – पूर्व भारतीय क्रिकेटर व राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू ने जिंदगी की नई पारी शुरू की है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिद्धू ने नई शुरुआत की है। सिद्धू की यह नई शुरुआत यू-ट्यूब से हुई है। नवजोत सिंह सिद्धू ने  अपना एक नया प्रोफेशनल यूट्यूब चैनल ‘नवजोत सिद्धू ऑफिशियल’ शुरू किया है। इसमें वह अपनी जिंदगी के अलग-अलग तजुर्बों को लोगों से साझा करेंगे। इतना ही नहीं वह लोगों को फिट रहने के गुरुमंत्र भी देंगे। यह जानकारी नवजोत सिंह सिद्धू ने अमृतसर में अपने घर में बुधवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान साझा की है। 

प्रेस कांफ्रेंस की शुरुआत सिद्धू ने अपने पुराने तरीके यानी शायराना अंदाज में की। सिद्धू ने कहा कि कुछ नुक्ते दूंगा, कुछ मर्जों की दवा दूंगा, लेकिन राजनीति को तो हवा भी नहीं दूंगा। इस दौरान उनके साथ उनकी बेटी राबिया सिद्धू भी मौजूद रहीं। सिद्धू ने कहा कि मैं अपनी जिंदगी के नया अध्याय की शुरुआत की है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि मैं आत्मनिर्भर होकर अपनी बात रखूंगा। इसमें कोई पाबंदी नहीं है। इसमें मेरी जिंदगी का सबकुछ होगा लेकिन राजनीति नहीं होगी। 

सिद्धू की बेटी राबिया सिद्धू इस नए यू-ट्यूब चैनल को डायरेक्ट करेगी। उसमें वह फैशन डिजाइनिंग के साथ संबंधित बातों को भी साझा करेंगी। नवजोत सिद्धू ने कहा कि उनकी जिंदगी में कभी भी राजनीति लक्ष्य नहीं था अचानक राजनीति में आए हैं। उन्होंने कसम खाई थी कि गलत ढंग से कमाया पैसा वह घर लेकर नहीं आएंगे। उन्होंने कहा कि वह इस चैनल के माध्यम से अपने दिल की बातें साझा करेंगे। क्योंकि राजनीति में बहुत सारी बातें हम कई तरह की रुकावटों के कारण साझा नहीं कर सकते हैं। 

सिद्धू ने कहा कि लोग उनसे हर रोज पूछते हैं कि आपने 30 किलो वजन कैसे कम किया, अपनी जीवनशैली और कपड़े कैसे चुनते हो इन बातों को शेयर किया करो। वह इस चैनल पर खुद से जुड़ी हर डिटेल बताएंगे और डाइट चार्ट भी शेयर करेंगे।



Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *