punjab

30 अप्रैल 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) – पंजाब के पुलिस थाने आतंकियों के निशाने पर हैं। इससे पहले भी कई बम हमले हो चुके हैं, लेकिन अभी भी आतंकी इन वारदातों को अंजाम देने के लिए तैयार बैठे हैं। अमृतसर पुलिस ने ऐसे ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो पुलिस स्टेशन पर बम धमाके की तैयारी में थे। हैरानी की बात यह है कि आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। 

अमृतसर जिला शहरी पुलिस ने नाबालिग सहित पांच तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे हैंड ग्रेनेड, पिस्टल और मैगजीन बरामद किए हैं। पुलिस ने जब आरोपियों को गिरफ्तार किया तो उनमें से एक ने पुलिस मुलाजिम की सर्विस रिवॉल्वर छीन ली और पुलिस टीम पर ही गोलियां चला दी। इसके जवाब में पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई। आरोपी की टांग में गोली लगने से वह जख्मी हो गया। पकड़े गए आरोपियों में नरेश कुमार उर्फ बब्बू, अभिनव कुमार उर्फ अभी, अजय कुमार उर्फ अजु, सनी कुमार और एक नाबालिग है। पुलिस ने इनसे हैंड ग्रेनेड के अलावा पिस्टल, मैगजीन और कारतूस बरामद किए हैं। 

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि विदेशी आतंकी जीवन फौजी के साथी हैंड ग्रेनेड लेकर इलाके में घूम रहे हैं, जो कि किसी पुलिस थाने पर ग्रेनेड फेंकने की फिराक में है। इसी के तहत टीम तैयार कर ट्रैप लगाया गया और नाकाबंदी के दौरान आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 

पकड़े गए आरोपियों में से अजय कुमार ने पुलिस की सर्विस रिवाल्वर छीन ली और गोलियां चलानी शुरू कर दी। इसके जवाब में पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई जिस दौरान एक गोली अजय कुमार की टांग पर लगी और वह जख्मी हो गया। फिलहाल आरोपी को हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया है और बाकी सभी से पूछताछ की जा रही है। जल्दी उनके और भी साथियों को गिरफ्तार किया जा सकेगा।

सारश

पंजाब के अमृतसर में पुलिस ने पांच बदमाश गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों से हैंड ग्रेनेड, पिस्टल, मैगजीन और कारतूस मिले हैं। ये बदमाश विदेश में बैठे जीवन फौजी के गुर्गे हैं, जो किसी पुलिस थाने पर बम फेंकने की फिराक में थे।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *