अमृतसर 08 मई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) – एक तरफ जहां भारत-पाक तनाव के चलते जिला प्रशासन की तरफ से रात 10.30 बजे से लेकर 11 बजे तक ब्लैकआऊट की रिहर्सल की गई, वहीं देर रात 1.15 बजे से लेकर 1.20 बजे के बीच 5 से 6 धमाकों की आवाजें सुनाई दी। 

उक्त धमाकों के कारण घरों के दरवाजें व खिड़कियां तक हिल गई। इसके बारे में कोई अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। अमृतसर प्रशासन से सावधानी बरतते हुए देर रात फिर से ब्लैकआऊट की प्रक्रिया शुरू कर दी। प्रशासन ने लोगों से घर में रहने और घरों की लाइटें बंद रखने की हिदायत दी। देर रात 5-6 धमाकों की आवाज से लोग दहशत में आ गए और घरों की छतों पर चढ़कर देखने लगे। 

सोशल मीडिया पर ग्रुपों में इन धमाकों को लेकर चर्चाएं होने लगी। लोग अपने पारिवारिक एवं रिश्तेदारों को फोन कर उनका देर रात हाल पूछते रहे। इससे पहले पंजाब के विभिन्न जिलों में 20 जगह पर जहां रैस्क्यू मॉक ड्रिल व ब्लैकआऊट को सफलता के साथ पूरा करने के लिए राज्य के सभी नागरिकों के सहयोग की सराहना की।  
 

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *