09 मई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) :- पाकिस्तान ने वीरवार देर रात पंजाब के पठानकोट, फिरोजपुर, कपूरथला और जालंधर में ड्रोन हमले किए, जिन्हें भारतीय डिफेंस सिस्टम ने तबाह कर दिया। पठानकोट एयरबेस और मामून कैंट के बाद रात में कई धमाके सुनाई दिए। वहीं, फिरोजपुर में भी काफी देर तक धमाके होते रहे। हालांकि दुश्मन देश के हमलों को भारतीय डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया।
वहीं, जालंधर के सुरानस्सी में सेना के आयुध डिपो को भी निशाना बनाने का प्रयास किया गया। हालांकि, इसे नाकाम कर दिया गया। पंजाब में बॉर्डर के छह जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर और फाजिल्का समेत कपूरथला और चंडीगढ़ में भी ब्लैकआउट कर दिया गया। जालंधर के सुरानस्सी में भारतीय सेना के हथियार व गोला बारूद सुरक्षित हैं।
पाकिस्तान की तरफ से वीरवार रात को सुरानस्सी इलाके में ड्रोन हमला किया गया। हीरापुर व पत्तकड़कलां में धमाके की आवाज सुनी गई। सुरानस्सी आयुध भंडार के निकटवर्ती गांवों में करीब 50 धमाके सुने गए। कपूरथला में भी कई धमाके सुनाई दिए। स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है कि एक ड्रोन गिरा दिया गया है। जालंधर में भारतीय सेना के व्रज कोर का मुख्यालय है और साथ ही पाकिस्तान की सीमा पर डटी बीएसएफ का फ्रंटियर हेडक्वार्ट भी है। वहीं, आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन भी है। जालंधर में एतिहयात के तौर पर ब्लैक आउट कर दिया गया है।
पाकिस्तान ने देर राते दागे रॉकेट, एयर डिफेंस सिस्टम ने आसमान में ही किए नष्ट
इससे पहले अमृतसर में पाकिस्तान की ओर से बुधवार देर रात करीब सवा एक बजे विभिन्न गांव पर रॉकेट हमले किए गए। हालांकि वायु सेना के एयर डिफेंस सिस्टम की ओर से इन रॉकेटों को आसमान में ही नष्ट कर दिया गया। यह रॉकेट चार गांव दुधाला, जेठूवाल, पंधेर और मक्खनविंडी से बरामद किए गए हैं। हालांकि इस हमले में किसी भी तरह का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से रात 1.30 बजे से लेकर सुबह करीब चार बजे तक बिजली पूरी तरह से बंद कर ब्लैक आउट कर दिया गया। वहीं इसके बाद पुलिस भी पूरी तरह से सक्रिय हो गई और रात भर पूरे जिले में सर्च अभियान चलाया जाता रहा। पुलिस ने तुरंत भारतीय सेना को सूचित किया और सेना ने मौके पर पहुंच कर अपनी जांच शुरू कर दी।
गांव के लोगों ने आसमान से गिरते देखे रॉकेट
जेठूवाल के गगनदीप का कहना था कि वह अपनी छत पर ही सो रहा था कि अचानक धमाका सुनाई दिया तो नींद खुल गई। इस दौरान देखा कि आसमान से राकेट नूमा चीज उनके गांव में आकर गिर थी। जिसके बाद वह तुरंत परिवार को लेकर सुरक्षित स्थान पर पहुंच गया। वहीं पंधेर निवासी जीवन सिंह ने बताया कि रात को धमाका होने की आवाज सुनी थी। सुबह उठे तो पता चला कि गांव में रॉकेट गिरा हुआ था।
सारांश: भारत की तरफ से आतंकी ठिकानों पर किए गए ऑपरेशन सिंदूर से घबराया और बौखलाया पाकिस्तान भारत पर ड्रोन हमला कर रहा है। हालांकि पाकिस्तान के ये सभी ड्रोन हमले भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही मार गिराए हैं।