नई दिल्ली 12 मई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) -. बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी ने साल 1992 में ‘बलवान’ फिल्म से डेब्यू किया था. इसमें दिव्या भारती भी लीड रोल में नजर आई थीं. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफल साबित हुई. हाल ही में सुनील शेट्टी ने खुलासा किया कि सक्सेसफुल फिल्म देने के बाद एक क्रिटिक ने उनके लुक्स पर तंज कसा था और कहा था कि उन्हें अपने रेस्टोरेंट में इडली और वड़ा बेचना चाहिए. एक्टर ने बताया कि भले ही क्रिटिक्स को लगा कि उसने मेरा अपमान किया, लेकिन उस रेस्टोरेंट ने मेरी सफलता में बड़ा योगदान दिया है.
रेडियो नशा को दिए इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने बताया, ‘जब बलवान रिलीज हुई, तो वह ब्लॉकबस्टर थी. लेकिन एक बहुत बड़े क्रिटिक ने, शायद उस समय का इकलौता क्रिटिक था वो, उसने कहा कि इस फिल्म ने तो अच्छी चल गई लेकिन यह बहुत खराब एक्टर है. उसे एक्टिंग नहीं आती, चलना नहीं आता, उसका शरीर बहुत सख्त है, इसे अपनी दुकान में इडली-वड़ा बेचना चाहिए.’
क्रिटिक को लगा कि उसने मेरी बेइज्जती की
सुनील ने शेट्टी ने आगे कहा, ‘उसने सोचा कि वह मेरी बेइज्जती कर रहा है, लेकिन वह इडली-वड़ा ने मुझे सहारा दिया. इसने मेरी बहनों और मुझे पढ़ाया, शायद उन लोगों से कहीं बेहतर, जिनके पिता इडली-वड़ा नहीं बेचा या फिर कभी साउथ इंडियन बिजनेस नहीं चलाया. वह सोचता था कि वह मेरा मजाक उड़ा रहा है, लेकिन अगर मैं 35 साल बाद भी इस इंडस्ट्री में टिका हुआ हूं, तो यह इडली-वड़ा रेस्टोरेंट और मेरे बिजनेस की वजह से है.’
टेबल भी साफ करते थे सुनील शेट्टी
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं रेस्टोरेंट में सब कुछ करता था. मैं टेबल साफ करता था, काउंटर पर सर्व करता था और किचन में खड़ा रहता था. इससे क्या फर्क पड़ता है? मैं तब भी सुनील शेट्टी था और अब भी सुनील शेट्टी हूं.’
‘हेरा फेरी 3’ में नजर आएंगे सुनील शेट्टी
सुनील शेट्टी ने एक्शन हीरो के तौर पर अपनी पहचान बनाई. उन्होंने अपने करियर में ‘दिलवाले’, ‘मोहरा’, ‘वक्त हमारा है’, ‘बॉर्डर’, ‘हेरा फेरी’, ‘फिर हेरा फेरी’ कई अनगिनत हिट और सुपरहिट फिल्में दी हैं. सुनील शेट्टी 63 साल की उम्र में भी इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं और अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखते हैं. बहुत जल्द वह अक्षय कुमार और परेश रावल के साथ पॉपुलर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म यानी ‘हेरा फेरी 3’ में नजर आएंगे.
इस दिन रिलीज होगी सुनील शेट्टी की ‘केसरी वीर’
वर्क फ्रंट की बात करें तो सुनील शेट्टी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इसमें वह एक योद्धा के किरदार में दिखेंगे. इस फिल्म में सुनील शेट्टी के अलावा विवेक ओबेरॉय, सूरज पंचोली और आकांक्षा शर्मा अहम भूमिकाओं में हैं. ‘केसरी वीर’ का डायरेक्शन प्रिंस धीमन ने किया है और इसे चौहान स्टूडियोज के बैनर तले कनु चौहान ने प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म 16 मई , 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
सारांश:
ब्लॉकबस्टर डेब्यू के बावजूद, एक हीरो को ताने सुनने को मिले। उनकी लुक्स और एक्टिंग पर आलोचनाएं की गईं, और यहां तक कि मजाक उड़ाया गया कि उन्हें इडली-वड़ा बेचना चाहिए।