इस्लामाबाद 12 मई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) -: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव देखने को मिल रहा है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने भारत पर हमले की नाकाम कोशिश की. जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान का ऐसा नुकसान किया, जिसके बारे में उसने सपने में भी नहीं सोचा था. भारत ने पाकिस्तान के मिलिट्री बेस पर हमला किया, जिससे हुए नुकसान का सबूत भी रविवार को सेना ने दिया है. ये पाकिस्तान के लिए बड़ी शर्मिंदगी है. अपनी इज्जत बचाने के लिए पाकिस्तान की एयरफोर्स ने भारत के एयरबेस पर कथित हमले और उससे मची तबाही की फर्जी तस्वीर शेयर की गई. इंटरनेशनल एक्सपर्ट्स ने पाकिस्तान फौज को बेनकाब कर दिया और बताया कि ये एक फर्जी फोटो है.

खुफिया विशेषज्ञ डेमियन साइमन ने दो पोस्ट में पाकिस्तान की ओर से चलाए जा रहे प्रोपेगेंडा की हवा निकाल दी. उन्होंने बताया कि उधमपुर एयरबेस पर नुकसान का कोई निशान नहीं दिख रहा. नुकसान का जो दावा किया जा रहा है वह अप्रैल से ही चल रहे रनवे की मरम्मत और रखरखाव को दिखाता है. उन्होंने 21,26 अप्रैल और 11 मई की सैटेलाइट तस्वीरें शेयर की जिसमें मरम्मत कार्य के निशान दिखते हैं. एक्स पर पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘आज की तस्वीरों में उधमपुर एयरपोर्ट पर रनवे को कोई नुकसान नहीं दिख रहा है, जो कि शेयर किए जा रहे दावों के विपरीत है. यह संभावना है कि अप्रैल में शुरू हुए रनवे रखरखाव कार्य को गलत तरीके से समझा गया हो, PAF ने खुद हवाई पट्टी से दूर संभावित नुकसान को दिखाते हुए तस्वीरें जारी की हैं.

फोटो एडिट कर शेयर की गई

इसके अलावा एक अन्य पोस्ट में उन्होंने बताया कि जम्मू हवाई अड्डे की एक छेड़छाड़ कर बनाई गई फोटो शेयर की गई है. उन्होंने लिखा, ‘जम्मू हवाई अड्डे की छेड़छाड़ की गई फोटो को साइट पर कथित नुकसान का झूठा दावा करने के लिए शेयर किया जा रहा है. हालांकि हाल की 11 मई की इमेज में ऐसा कोई भी विनाश नहीं दिखता है. वास्तव में छेड़छाड़ की गई तस्वीर 09-10 मई 2025 से पहले की है.’

सारांश: पाकिस्तान ने अपनी इज्जत बचाने के लिए भारतीय एयरबेस पर हमले की फर्जी फोटो शेयर की, जिसे एक्सपर्ट ने एक्सपोज़ कर दिया।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *