12 मई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) – एक्ट्रेस पलक तिवारी, जो ‘किसी का भाई किसी की जान’ और ‘द भूतनी’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने हाल में ही मां के साथ होने वाली तुलना पर रिएक्ट किया. पलक तिवारी, फेमस टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी हैं. पलक ने अपनी श्वेता तिवारी से तुलना किए जाने पर अपनी राय साझा की. पलक का मानना है कि उनसे तुलना करना उचित नहीं है.

पलक ने कहा कि उनकी मां का करियर शानदार और सफल रहा है, जबकि वह अभी अपने करियर की शुरुआत में हैं. ऐसे में उनकी मां से तुलना करना सही नहीं है.

मां संग तुलना पर बोलीं पलक तिवारी
‘बिजली-बिजली गर्ल’ के नाम से प्रसिद्ध पलक अपनी मां को रोल मॉडल मानती हैं. वह अपनी मां की तरह शालीनता और आत्मविश्वास के साथ दर्शकों के सामने आना चाहती हैं.

क्या बोलीं पलक तिवारी
उन्होंने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मुझे इस तुलना से कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं इस पर चुप रहना ही बेहतर समझती हूं और इसे मां पर छोड़ देती हूं. उन्होंने अपनी जिंदगी में जो कुछ भी हासिल किया है, उसके बाद उनकी तुलना आधी उम्र के किसी व्यक्ति से करना सही नहीं है. मुझे नहीं लगता कि मैं उनकी तरह दिखती हूं, लेकिन मेरा सपना है कि एक दिन मैं भी उनकी जैसी बनूं. अगर मैं दर्शकों से उनके जितना जुड़ पाती हूं, तो मैं खुद को सफल मानूंगी.”

श्वेता तिवारी की बेटी की आने वाली फिल्म
श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी जल्द ही गुड्डू धनोआ के निर्देशन में बनी ‘रोमियो एस 3’ में दिखाई देंगी. एक्शन-ड्रामा की शूटिंग के दौरान आने वाली चुनौतियों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “‘रोमियो एस 3’ मेरे लिए एक बड़ा अवसर है. गुड्डू सर ने मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनने का जो अवसर दिया, वह मेरे लिए बहुत मायने रखता है. शूटिंग के दौरान मुझे यही लगता था कि मुझे अपना बेस्ट देना है. उन्होंने बड़े स्टार्स के साथ काम किया है और वह बेहतरीन निर्देशक हैं. उनके साथ काम करना सम्मान की बात है.”

एक्शन फिल्मों पर क्या बोलीं
पलक ने आगे बताया, “एक्शन फिल्में मजेदार होती हैं और इसे दर्शक काफी पसंद करते हैं. फिल्म में काम करना मेरे लिए रोमांचक रहा.” ‘रोमियो एस 3’ 16 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसमें पलक एक पत्रकार की भूमिका में नजर आएंगी. वहीं, ठाकुर अनूप सिंह पुलिस ऑफिसर की भूमिका में दिखेंगे.

सारांश:
पलक तिवारी ने अपनी मां श्वेता तिवारी से तुलना पर अपनी चुप्पी तोड़ी। पलक ने बताया कि उन्हें इस तुलना से कोई फर्क नहीं पड़ता और उन्होंने इसे सामान्य रूप से लिया है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *