नई दिल्ली 20 मई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) – : पिछले सीजन की फाइनलिस्ट सनराइजर्स हैदराबाद से आईपीएल 2025 में बड़ी उम्मीद थी. पिछले सीजन में सिर्फ अटैक करने के फॉर्मूले के साथ टी-20 बैटिंग की नई परिभाषा लिखने वाली SRH इस बार सुपर फ्लॉप रही. टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है जबकि अभी उसके दो मैच बचे हुए हैं.

डेनियल विटोरी ने क्या कहा?
हेड कोच डेनियल विटोरी ने कहा, ‘लोगों ने इस बारे में बात की है कि जाहिर तौर पर हम इस साल अटैक करने की प्रतिष्ठा के साथ आए थे और फिर पहले मैच में हमने 280 रन बनाए. इस बात की चर्चा थी कि यह जारी रहेगा. मुझे लगता है कि हमारे लिए यह सिर्फ परिस्थितियों के बारे में सीखना और यह समझना है कि हम उन हालातों में कैसे खेलते हैं और कुछ बार हम लड़खड़ा गए.’

इस पूर्व दिग्गज स्पिनर ने कहा कि टीम के लिए हालात से सामंजस्य बैठाना एक महत्वपूर्ण मुद्दा बन गया.

विटोरी ने कहा, ‘शायद (हम) उतनी जल्दी सामंजस्य नहीं बैठा पाए जितना हम चाहते थे और ऐसा खेल खेला जो उन तरह के विकेटों के अनुकूल नहीं था इसलिए यह प्रमुख सीख है. आज इसका एक अच्छा उदाहरण था कि हम पावर प्ले में आक्रामक हो सकते हैं लेकिन फिर उन मध्य चरणों के दौरान हमें जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करनी थी और कुछ विकल्प अपनाने थे.

सनराइजर्स हैदराबाद का अगला मैच 23 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से तो आखिरी मुकाबला 25 मई को कोलकाता नाइटराइडर्स से है. ये दोनों मैच जीतकर हैदराबाद कम से कम टूर्नामेंट में अपनी प्रतिष्ठा बचाना चाहेगा.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *