Hindalco Q4 results 20 मई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) -: आदित्य बिड़ला ग्रुप की दिग्गज मेटल कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) का जनवरी-मार्च तिमाही में कंसलिडेटेड नेट प्रफिट 66 फीसदी बढ़कर 5,284 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी का जनवरी-मार्च 2024 में मुनाफा 3,174 करोड़ रुपये रहा था। बेहतर मैक्रो इकोनॉमिक ट्रेंड्स और कम इनपुट लागत के बीच भारतीय कारोबार में मजबूती से कंपनी की ति​माही परफॉर्मेंस अच्छी रही। तिमाही नतीजे जारी करते हुए कंपनी ने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2025 के लिए 5 रुपये प्रति इ​क्विटी शेयर डिविडेंड (Hindalco Dividend) का ऐलान किया है।

Hindalco Dividend: 500% डिविडेंड का ऐलान

Hindalco ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि कंपनी बोर्ड ने शेयरधारकों को 5 रुपये प्रति इ​क्विटी शेयर ड​िविडेंड का ऐलान किया है। स्टॉक की फेस वैल्यू 1 रुपये प्रति इ​क्विटी शेयर है। इस तरह, शेयरधारकों को प्रति इ​क्विटी शेयर 500 फीसदी डिविडेंड से इनकम होगी। इस प्रस्ताव को कंपनी की सालाना आमसभा (AGM) में मंजूरी लेनी होगी।

ALSO READ: बाजार से कमाई का मौका! Q4 के बाद इन 5 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, खरीदें; 47% तक मिल सकता है रिटर्न

कंपनी के एमडी सतीश पई ने कहा, ‘‘हिंडाल्को ने वित्त वर्ष 2024-25 में रिकॉर्ड हाई परफॉर्मेंस रही जो मजबूत परिचालन क्षमता, लागत अनुशासन और हमारे सभी व्यवसायों में निरंतर गति से प्रेरित रहा।’’

Hindalco Q4 Results: इनकम बढ़कर ₹64,890 करोड़ हुई

Hindalco ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि मार्च 2025 तिमाही में कंपनी की ऑपरेशन से इनकम बढ़कर 64,890 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले साल समान अवधि में 55,994 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का नेट प्रॉफिट बढ़कर 16,002 करोड़ रुपये और ऑपरेशंस से इनकम बढ़कर 2,38,496 करोड़ रुपये रही।

चौथी तिमाही (Q4FY25) में कंपनी ने 64,890 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड तिमाही रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले साल की तुलना में 16 फीसदी अधिक है। पिछले साल समान अवधि में रेवेन्यू 55,994 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन तिमाही में कंसो EBITDA 10,296 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में 43 फीसदी ज्यादा है।

एल्युमिनियम अपस्ट्रीम ऑपरेशंस ने 4,838 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड तिमाही EBITDA दर्ज किया, जो साल-दर-साल 79 फीसदी बढ़ा, जबकि इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा EBITDA मार्जिन 47 फीसदी रहा। एल्युमिनियम डाउनस्ट्रीम EBITDA भी 52 फीसदी बढ़कर 219 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड तिमाही हाई पर पहुंच गया।

समीक्षाधीन तिमाही में कॉपर व्यवसाय ने रिकॉर्ड घरेलू कॉपर रॉड बिक्री देखी, जो 100 KT से ज्यादा थी। कंपनी की यूएस-आधारित सहायक कंपनी नोवेलिस ने आम शेयरधारक के लिए Q4 नेट इनकम में 77 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की, जो $294 मिलियन थी।

EMMRL का करेगी अ​धिग्रहण

हिंडाल्को ने एक्सचेंज को बताया कि उसके बोर्ड ने एस्सेल माइनिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी ईएमआईएल माइंस एंड मिनरल रिसोर्सेज लिमिटेड (EMMRL) के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। सूचना के मुताबिक, निदेशक मंडल ने ‘‘ शेयर खरीद समझौते पर अमल करके बांधा कोयला ब्लॉक की पट्टाधारक ईएमएमआरएल में 100 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। कंपनी का स्ट्रैटजिक मकसद अपनी ‘अपस्ट्रीम’ क्षमताओं को दोगुना करना है।’’

Hindalco Share Price: तेजी के साथ हुए बंद

हिंडाल्को ने बाजार बंद होने से पहले अपने तिमाही नतीजे जारी किए। इसका असर कंपनी के स्टॉक मूवमेंट पर देखने को मिला। BSE पर मंगलवार (20 मई) को हिंडाल्को का शेयर 0.71 फीसदी उछलकर 662.70 रुपये पर बंद हुआ। इंट्राडे में स्टॉक ने 671.05 रुपये का हाई और 655.55 रुपये पर लो बनाया। कंपनी का मार्केट 1.48 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा दर्ज किया गया।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *