नई दिल्ली 21 मई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) -. शाहरुख खान की गिनती आज देश के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में होती है. दुनियाभर में उनके चाहने वाले हैं. लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने की उनकी कहानी बहुत दिलचस्प है. साल 1989 में शाहरुख ने ‘फौजी’ और ‘सर्कस’ जैसे शोज में काम किया और इन्हीं शोज की बदौलत बॉलीवुड जाने के लिए उनका रास्ता बना. हाल ही में फिल्ममेकर ने गुड्डू धनोआ ने बताया कि उन्होंने ‘दीवाना’ फिल्म के लिए शाहरुख खान को कैसे साइन किया था.
साल 1992 में रिलीज हुई ‘दीवाना’ में शाहरुख खान के साथ ऋषि कपूर और दिव्या भारती भी थे. स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में दीवाना के प्रोड्यूसर गुड्डू धनोआ ने इस बात का खुलासा किया कि फिल्म को लेकर शाहरुख खान के साथ उनकी दिल्ली में हुई पहली मुलाकात कैसी थी.
शेखर कपूर ने सुझाया था नाम
गुड्डू धनोआ ने बताया, ‘इस फिल्म में पहले अरमान कोहली थे, लेकिन उन्होंने फिल्म छोड़ दी. तभी शेखर कपूर ने मुझे शाहरुख खान का नाम सजेस्ट किया. हम फिल्म अंजलि के विजुअल इफेक्ट्स देखने के लिए मद्रास जा रहे थे. वहीं, उन्होंने मुझसे कहा कि शाहरुख को साइन कर लो. मैंने पूछा कि शाहरुख खान कौन है? फिर उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैंने फौजी और सर्कस देखे हैं. मैंने कहा कि हां शो तो देखे हैं, लेकिन उसका चेहरा याद नहीं आ रहा था.’
दिल्ली में हुई पहली मुलाकात
गुड्डू धनोआ ने आगे बताया, ‘जब हम मद्रास से लौटे, तो मैंने शाहरुख को कॉल किया और उन्होंने हमें दिल्ली बुलाया. हमारी मुलाकात कनॉट प्लेस के एक रेस्टोरेंट में हुई. वह ठीक दोपहर 12 बजे वहां पहुंचे. उस वक्त मैं फिल्म के डायरेक्टर राज कंवर से पूछ रहा था कि शाहरुख कौन है, क्योंकि मुझे अब भी उनका चेहरा याद नहीं आ रहा था.’
देखते ही शाहरुख खान को दे दिया था रोल
उन्होंने कहा, ‘जैसे ही वह अंदर आए, बस पहली ही नजर में मैंने तय कर लिया कि यही है हमारा हीरो. शाहरुख को तो ये तक नहीं पता था कि मैंने उन्हें पहले ही साइन कर लिया है. मुझे नहीं मालूम था कि वह फिल्म करेंगे या नहीं, लेकिन मैंने उन्हें फाइनल कर दिया था. मैंने उन्हें हाथ हिलाकर बुलाया, वो आए और हमारे साथ बैठ गए. फिर हम आगे की बातें करने लगे. जब मैंने उन्हें पहली बार देखा तो मुझे बस लगा ये तो शानदार हैं. फिल्म के लिए बिल्कुल परफेक्ट.’
आज भी नहीं बदला शाहरुख खान का बर्ताव
शाहरुख खान के स्वभाव के बारे में बात करते हुए गुड्डू धनोआ ने कहा, ‘वह तब जैसे थे, आज भी वैसे ही हैं. ज्यादातर लोग जब नए होते हैं तो उनका बर्ताव अलग होता है, लेकिन जैसे ही वह स्टार बन जाते हैं, उनका रवैया पूरी तरह बदल जाता है. लेकिन शाहरुख कभी नहीं बदले.’
कई सितारों के साथ किया काम
बताते चलें कि गुड्डू धनोआ ने इंडियन सिनेमा के कई बड़े सितारों के साथ काम किया है, जिनमें ऐश्वर्या राय बच्चन, रानी मुखर्जी, प्रियंका चोपड़ा, तब्बू, रवीना टंडन, सनी देओल, बॉबी देओल और अजय देवगन जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
सारांश:
ऋषि कपूर और दिव्या भारती की एक सुपरहिट फिल्म के लिए प्रोड्यूसर दिल्ली आए थे। उन्होंने हीरो को देखते ही फिल्म साइन कर ली थी। यह फिल्म बाद में दर्शकों के बीच बहुत लोकप्रिय साबित हुई और दोनों सितारों की करियर में एक अहम मुकाम बनी।