नई दिल्ली 27 मई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) 70-80 के दशक की फिल्मों में हीरो हीरोइन के रोमांस को दिखाने का एक अलग ही तरीका होता था. उस दौर का रोमांस, म्यूजिक और खासतौर पर डांस बिल्कुल अलग ही तरीका का होता था. खासतौर पर जितेंद्र के डांसिंग स्टाइल से तो हीरोइन भी परेशान हो जाती थीं, लेकिन एक एक्ट्रेस के साथ न उन्होंने डांस किया, न रोमांस बस उन्हें टुकुर-टुकुर देखते रहे और वो गाना इतना बड़ा हिट हुआ था कि लोग आज भी उसे भूल नहीं पाए हैं.

जितेंद्र का वो गाना जिसमें न डांस है, न कोई खास एक्सप्रेशन, और फिर भी वो गाना ऑल टाइम सुपरहिट बन गया. साल 1980 में आई उस फिल्म का नाम है ‘आशा’. फिल्म के इस गाने में जितेंद्र और रीना रॉय नजर आई थीं. वो गाना था शीशा हो या दिल हो, आखिर टूट जाता है…’. रीना रॉय की अदाओं ने तो इस गाने को और भी शानदार बना दिया था. गाने में रीना रॉय खड़े खड़े गाना गा रही थीं और जितेंद्र बस चुपचाप बैठे उन्हें टुकुर टुकुर देख रहे हैं.

जितेंद्र और रीना रॉय के इस गाने को लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं. इस गाने में न कोई लटके-झटके, न कोई रोमांस. गाने में रीना रॉय भी एकदम सादगी से शरारा पहने माइक के सामने खड़ी हैं. गाने में न उका कोई डांस स्टेप्स है, ना कोई तामझाम. लेकिन गाना ऐसा हिट हुआ कि आज भी लोगों की जुबान पर है.जहां आजकल के गानों में क्या कुछ नहीं किया जाता,आइटम नंबर, तगड़ा म्यूजिक, भारी भरकम सेटअप. वहीं इस गाने में ऐसा कुछ नहीं था फिर भी ये मिसाल कायम कर गया था.

फिल्म ‘आशा’ ने भी काटा था बवाल

रीना रॉय ने एक इंटरव्यू में इस गाने से जुड़ी दिलचस्प बात भी बताई थी. उन्होंने कहा था, ‘गाने में कुछ खास नहीं किया. ओमजी (निर्देशक जे. ओम प्रकाश) ने बस इतना कहा कि इस गाने में सिर्फ खड़े रहना है, मैंने भी वही किया. लेकिन गाना इतना प्यारा बन पड़ा कि लोग आज भी उसे सुनते हैं.फिल्म ‘आशा’ के इस गाने में रीना रॉय के साथ जितेंद्र, सुंदर, गिरीश कर्नाड और भगवान दादा भी नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था. और ये गाना तो उस दौर का एवरग्रीन गाना बन गया.

बता दें कि रीना रॉय के करियर के लिए आशा संजीवनी बूटी साबित हुई थी.इस फिल्म में काम करने से पहले रीना रॉय एक वैल-इस्टैब्लिश्ड एक्ट्रेस बन चुकी थी, लेकिन आशा ने उनके करियर को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया था. आशा के बाद रीना रॉय फिल्म इंडस्ट्री की टॉप पेड एक्ट्रेसेज में शुमार हो गई थी. आशा फिल्म में एक्ट्रेस रामेश्वरी भी थी, रामेश्वरी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब उन्होंने आशा फिल्म साइन की थी तब फिल्म का नाम कुछ और था. उन्हें ये तो पता था कि रीना रॉय फिल्म में हैं, लेकिन रीना रॉय फिल्म की लीड रोल में थे.

सारांश:
जितेंद्र पर फिल्माया गया एक गाना जिसमें उन्होंने न तो डांस किया और न ही रोमांस, सिर्फ हीरोइन को टुकुर-टुकुर निहारते रहे। यह सादगी ही दर्शकों को इतनी पसंद आई कि गाना ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन गया। रिलीज़ के बाद से ही यह गाना दिलों में बस गया और आज भी म्यूजिक लवर्स के बीच बेहद लोकप्रिय है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *