फिरोजपुर 30 मई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : जिला फिरोजपुर पुलिस ने एसएसपी फिरोजपुर भूपिन्द्र सिंह के नेतृत्व में चलाई नशों के खिलाफ जंग मुहिम तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए विभिन्न मामलों में तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से करोड़ों रुपए की कीमत की 2 किलो 166 ग्राम हेरोइन एवं 1 लाख 30 हजार रुपए की ड्रग मन्नी बरामद करने में सफलता हासिल की है। 

उक्त मामलों में पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ थाना सदर फिरोजपुर, थाना सिटी फिरोजपुर और थाना घल्लखुर्द में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं तहत मामले दर्ज किए है। इस संबंध में जानकारी देते हुए फिरोजपुर के एसएसपी भूपिन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने नशा तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीमों का गठन किया है और उक्त टीमों के नेतृत्व में थाना घल्लखुर्द के एएसआई रेशम सिंह ने बीते दिन पुलिस पार्टी के साथ गश्त व चैकिंग के दौरान मिली सूचने के अधार पर छापेमारी करके नशा तस्कर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र सुच्चा सिंह वासी निहाला किलचा को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 1 किलो 62 ग्राम हेरोइन एवं 1 लाख 30 हजार रुपए की नगदी बरामद की है। 

एक अन्य मामले में थाना सीआईए स्टाफ फिरोजपुर के इंस्पैक्टर मोहित धवन को पुलिस पार्टी के साथ गश्त व चैकिंग के दौरान मिली सूचना थी कि राजविन्द्र सिंह पुत्र राम सिंह वासी गांव किलचे पाकिस्तन के समगलरों से फोन पर बात करके ड्रोन के जरिए हैरोईन मंगवाता है और उसने आज भी हेरोइन की डिलवरी ली है, जिस पर पुलिस ने छापेमारी करके राजविन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 किलो 102 ग्राम हैरोईन बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। 

इसके अलावा तीसरे मामले में थाना सिटी फिरोजपुर के एएसआई सुखचैन सिंह ने पुलसि पार्टी के साथ गश्त व चैकिंग के दौरान किले वाला चौंक के नजदीक से नशा तस्कर अनमोल उर्फ ककड़ी पुत्र स्व.सोनू वासी बस्ती सुनवा को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से तलाशी के दौरान 4 ग्राम हेरोइन बरामद की है। एसएसपी फिरोजपुर ने बताया कि पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है और इस मामलें में अह्म सुराग हाथ लगने की संभावना है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *