नई दिल्ली 02 जून 2025 (भारत बानी ब्यूरो ). एक्टर तनुज विरवानी जल्द ही ‘राणा नायडू’ सीरीज के सीजन 2 में नजर आएंगे. इसमें राणा दग्गुबाती और वेंकेटेश लीड किरदारों में हैं. तनुज ने हाल ही में सीरीज की शूटिंग का उनका अनुभव बताया. वह ‘राणा नायडू’ सीरीज के दूसरे सीजन को लेकर बहुत एक्साइेट हैं. उनका कहना है कि सीरीज को देखने में दर्शकों को खूब मजा आने वाला है.
तनुज विरवानी ने’राणा नायडू 2′ की शूटिंग को लेकर कहा, ‘राणा नायडू सीजन 2 का अनुभव शानदार रहा. मैं पहले सीजन का फैन हूं. मैं करण अंशुमान को हमेशा परेशान करता था कि मुझे भी इसमें कोई रोल दें, क्योंकि मैं उनकी इस खास दुनिया का हिस्सा बनना चाहता था.’
रोल के लिए परफेक्ट लगे तनुज विरवानी
उन्होंने आगे कहा, ‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उन्होंने मेरे लिए क्या लिखा है, क्योंकि मुझे पता था कि वह मेरे लिए कुछ अच्छा और खास ही लिखेंगे. उन्होंने मुझे बताया कि वह सीजन 2 पर काम कर रहे हैं और उन्हें लगता है कि मैं उस रोल के लिए परफेक्ट हूं. उन्होंने मुझसे मिलने और उस पर बात करने के लिए कहा. जब मैंने कहानी सुनी, तो मुझे बहुत पसंद आई. मुझे पता था कि मैं कुछ अलग कर सकता हूं. मैं हमेशा कुछ नया और अलग करने के लिए उत्साहित रहता हूं.’
कहानी के लिए जरूरी होते हैं कुछ किरदार
तनुज ने बताया, ‘कुछ सीन ऐसे होते हैं, जो उस भूमिका और कहानी के लिए बहुत जरूरी होते हैं. मेरे किरदार से जुड़े सीन भी ऐसे ही हैं. अगर किरदार का कहानी में महत्व है और सीन खास है, तो मैं एक्टिंग में पूरी तरह से डूब जाता हूं और बेहतर परफॉर्म करता हूं. जब आप किसी शो या फिल्म में लीड भूमिका निभाते हैं, तो आपके कंधों पर अधिक जिम्मेदारी होती है और शायद प्रयोग करने और स्वतंत्रता का मौका थोड़ा कम हो जाता है. लेकिन, जब आप कुछ सीन में होते हैं और आपकी भूमिका बड़ी कहानी के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है, तो आप और भी बेहतर करने के लिए एक्सपेरिमेंट करते हैं.’
ऑडियंस को देखने में आएगा मजा
उन्होंने आगे बताया, ‘राणा नायडू सीजन 2 में चिराग ओबेरॉय की भूमिका ने मुझे काफी कुछ सिखाया. मैं आशावादी हूं और मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को इसे देखने में उतना ही मजा आएगा, जितना मुझे इसका हिस्सा बनने में आया. हमारे पास कुछ शानदार कलाकार भी हैं. कृति खरबंदा और मैं सीरीज में भाई-बहन की भूमिका निभा रहे हैं, रजत कपूर हमारे पिता की भूमिका में हैं. सीरीज में हम तीनों के बीच बहुत ही दिलचस्प रिश्ता है.’
इस दिन रिलीज होगी ‘राणा नायडू 2’ सीरीज
करण अंशुमान और सुपर्ण वर्मा के निर्देशन में बनी एक्शन-क्राइम सीरीज साल 2013 की अमेरिकी क्राइम-ड्रामा टीवी सीरीज ‘रे डोनोवन’ का रीमेक है. सीरीज में वेंकटेश दग्गुबाती, राणा दग्गुबाती के अलावा सुचित्रा पिल्लई, गौरव चोपड़ा और सुरवीन चावला लीड किरदारों मे हैं. ‘राणा नायडू’ का दूसरा सीजन 13 जून से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाला है.
सारांश:
अभिनेता तनुज विरवानी ने अपनी फिल्म ‘राणा नायडू 2’ में काम करने के अनुभव के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि उनका किरदार उन्हें बहुत कुछ सिखाने वाला रहा और उन्हें उम्मीद है कि ऑडियंस को यह फिल्म काफी पसंद आएगी।