नई दिल्ली 03 जून 2025 (भारत बानी ब्यूरो ). वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन का अवार्ड जीत सकते हैं.सूर्यवंशी ने इस आईपीएल में अपने बल्ले का धमक दिखाया. उन्होंने 7 मैच खेले जिसमें 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. वैभव ने एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 250 से ज्यादा रन बनाए. उन्होंने अपनी बेहतरीन बैटिंग से दिग्गजों को अपना मुरीद बना लिया. वैभव ने आईपीएल में दुनिया के एक से बढ़कर एक गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए. बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव इस समय इंडिया अंडर 19 टीम के साथ बैंगलोर में हैं जहां इंग्लैंड दौरे के लिए कैंप लगा हुआ है.वैभव को इमिर्जंग प्लेयर ऑफ द अवॉर्ड के तौर पर 10 लाख रुपये मिल सकते हैं.

आईपीएल फाइनल के बाद खिलाड़ियों को कई अवॉर्ड दिए जाते हैं जिसमें इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन भी शामिल है. इस अवॉर्ड की रेस में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को गुजरात टाइटंस के ओपनर साई सुदर्शन से कड़ी टक्कर मिल रही है.यह अवॉर्ड उन खिलाड़ियों को दिया जाताहे जिनका जन्म 1 अप्रैल 1999 या उसके बाद हुआ हो. इसके अलावा वह खिलाड़ी 5 टेस्ट या 20 वनडे से ज्यादा न खेले हों. इस सीजन से पहले 25 से कम मैच खेले हों और उसे यह अवॉर्ड पहले न मिले हों. सूर्यवंशी इन सभी मानंदडों पर खरा उतरते हैं.

वैभव सूर्यवंशी ने 7 मैचों में 252 रन बनाए
बिहार के समस्तीपुर जिले से आने वाले वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल के इस सीजन 7 मैचों में 252 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और एक हाफ सेंचुरी निकली है. वैभव ने 206.55 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. वैभव को इस अवॉर्ड की रेस में सबसे बड़ी चुनौती साई सुदर्शन दे रहे हैं जो 15 मैचों में 759 रन बना चुके हैं. सुदर्शन को ऑरेंज कैप मिल सकता है.वह मौजूदा सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

वैभव ने 14 साल 23 दिन की उम्र में आईपीएल में डेब्यू किया
27 मार्च 2011 को ताजपुर गांव में जन्मे वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं. उन्होंने टी20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. वैभव ने 14 साल 23 दिन की उम्र में आईपीएल में डेब्यू किया जो किसी भी खिलाड़ी का आईपीएल में सबसे कम उम्र में डेब्यू है.वैभव ने आईपीएल में पहली गेंद पर छक्का जड़कर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज कराया. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 38 गेंदों पर 101 रन की पारी खेली जिसमें 11 छक्के और 7 चौके शामिल थे.वैभव ने 35 गेंदों पर शतक जड़ने का कारनामा किया.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *