नई दिल्ली 03 जून 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया में शोहरत और दौलत हमेशा साथ-साथ चलती है. स्टार जितना बड़ा होता है, उसकी तनख्वाह भी उतनी ही ज्यादा होती है. आमतौर पर देखा जाता है कि बड़े एक्टर्स एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपए लेते हैं, जो उनकी प्रतिभा, स्टारडम और फिल्म में उनकी मौजूदगी के लिए दी जाने वाली फीस होती है. लेकिन शायद ही कभी हमें ऐसी कहानी सुनने को मिलती है, जिसमें स्टार्स ने पैसे को पीछे छोड़ दिया हो और अपने रिश्ते को प्राथमिकता दी हो. ऐसी ही एक कहानी बॉलीवुड के सबसे बड़े नाम शहंशाह अमिताभ बच्चन की है.
पहले मांगी मुंहमांगी रकम और अगली फिल्म में सिर्फ 1 रुपए
लेकिन इस फिल्म को और भी खास बनाने वाली बात यह थी कि एक ऐसी दुनिया में जहां स्टार्स अपनी तनख्वाह के लिए मोल-तोल करते हैं, वहीं अमिताभ बच्चन ने सिर्फ 1 रुपए लिए. और इस इशारे के पीछे की वजह भी उतनी ही दिल को छू लेने वाली है. उस समय यश चोपड़ा और अमिताभ बच्चन ने फिल्म सिलसिला में साथ काम किया था, यश चोपड़ा ने दिग्गज अभिनेता अमिताभ से पूछा था कि उन्हें कितना पैसा चाहिए. इस सवाल पर बिग बी ने जवाब दिया, ‘मुझे और चाहिए क्योंकि मैं एक घर खरीदना चाहता हूं.’ उनकी इच्छा का पालन करते हुए, यश चोपड़ा ने उन्हें उसी हिसाब से भुगतान करना सुनिश्चित किया. अगली बार जब यश चोपड़ा ने मोहब्बतें के लिए अमिताभ से यही सवाल पूछा, तो उन्होंने कहा, ‘आपने मुझे पिछली बार जो मांगा था, वो दे दिया. इस बार मैं फिल्म के लिए सिर्फ 1 लूंगा.’ और उन्होंने सच में यही कहा.
उस फिल्म ने बजट से 4 गुना ज्यादा कमाया
यह फिल्म 19 करोड़ रुपए के भारी भरकम बजट पर बनी थी और इसने अपनी लागत से 4 गुना ज्यादा यानी दुनिया भर में 77 करोड़ रुपए की कमाई की. यह फिल्म न सिर्फ व्यावसायिक रूप से सुपरहिट रही, बल्कि इसने अमिताभ जैसे अभिनेताओं की कई पीढ़ियों को उस समय के उभरते सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ एक साथ ला खड़ा किया. आज भी अमिताभ बच्चन दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाए हुए हैं. हिंदी फिल्म सिनेमा में उनका योगदान बेमिसाल है और आज भी वे बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे मशहूर और सम्मानित अभिनेताओं में से एक हैं. आज भले ही वे काफी ज्यादा पैसे लेते हों, लेकिन मोहब्बतें के लिए सिर्फ 1 रुपये लेने का उनका अंदाज दिखाता है कि वे न सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेता हैं, बल्कि एक बेहतरीन इंसान भी हैं.
सारांश:
साल 2000 में रिलीज़ हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘Mohabbatein’ (या संबंधित फिल्म) ने लगभग 18 करोड़ रुपये के बजट पर बनी होकर 77 करोड़ रुपये से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। फिल्म सुपरहिट रही, लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म के लिए सिर्फ 1 रुपये की फीस ली थी। उस दौर में अमिताभ वित्तीय संकट और करियर के कठिन दौर से गुजर रहे थे। इस फिल्म से उन्हें न सिर्फ वापसी मिली, बल्कि वह फिर से बॉलीवुड के शिखर पर लौट आए।