नई दिल्ली 03 जून 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : राजकुमार राव जब-जब पर्दे पर आते हैं, फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा देते हैं. इस बार भी वह अपने धमाकेदार अंदाज से लोगों की रूह कंपाने आ रहे हैं. हाल ही में सामने आए फिल्म के टीजर में उनका दमदार अंदाज नजर आ रहा है. अपनी एक्टिंग से सभी को चौंकाने वाले राजकुमार राव इससे पहले ‘स्त्री’ और ‘भूल चूक माफ’ जैसी फिल्मों में कॉमिक टाइमिंग अंदाज से दिल जीत चुके हैं.

राजकुमार की ये मच अवेटेड फिल्म में वह एक्शन और जबरदस्त लुक के साथ वापसी कर रहे हैं. हाल ही में मेकर्स ने’मालिक’ का टीजर जारी किया है. फिल्म में राजकुमार राव का ऐसा रूप नजर आ रहा है, जो लोगों ने पहले कभी नहीं देखा होगा.

सामने आए टीजर में राजकुमार का लुक लोगों का दिल जीत रहा है. टीजर की शुरुआत में उनके एक डार्क और इंटेंस सीन से देखकर फैंस की रूह कांप उठेगी. हाथ में बंदूक लिए वो बिस्तर से उठते हुए राकुमार ‘हक की रोटी छीनने’ की बात करते नजर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी 1988 के इलाहाबाद की है, जहां राजकुमार राव खुलेआम लोगों को मौत के घाट उतारते नजर आ रहे हैं. राजकुमार इस अंदाज से भी फैंस का दिल जीत ले जाएंगे.

लहूलुहान दिखे राजकुमार राव

फिल्म में राजकुमार राव का लुक काफी खतरनाक और डराने वाला है.खून से लथपथ चेहरा और आंखों में भरा गुस्सा देखकर लोगों की रूह कांप उठेगी. देखा जाए तो उनका ये लुक थोड़ा-थोड़ा’एनिमल’ और ‘मार्को’ से मिलता झुलता है. अभी तक राजकुमार रोमांटिक और कॉमिक रोल्स में लोगों का दिल जीतते आए हैं. लेकिन इस बार वह अपने एक्शन अवतार से लोगों को चौंकाने आ रहे हैं.

बता दें कि बॉक्स ऑफिस धमाकेदार एंट्री वाली इस फिल्म के टीजर ने फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है. फैंस को अब इसके ट्रेलर का इंतजार है. राजकुमार राव की’मालिक’ अगले महीने, यानी 11 जुलाई 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.

सारांश:
राजकुमार राव की आने वाली फिल्म ‘मालिक’ का टीज़र रिलीज़ हो गया है, जिसमें उनका एक बिल्कुल नया और धमाकेदार एक्शन अवतार देखने को मिला। टीज़र में तेज़ रफ्तार एक्शन सीक्वेंस, गहन संवाद और रहस्यमयी माहौल दिखाया गया है, जिससे फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता काफी बढ़ गई है। फिल्म में राजकुमार राव एक ऐसे किरदार में नजर आ रहे हैं जो सिस्टम से टकराने के लिए पूरी तरह तैयार है। ‘मालिक’ सामाजिक संदेश और थ्रिल से भरपूर एक पावरफुल कहानी प्रतीत हो रही है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *