नई दिल्ली 04 जून 2025 (भारत बानी ब्यूरो ). सनी देओल का आज उम्र के इस पड़ाव पर आकर भी जलवा कम नहीं हुआ है.अपने ढाई किलो के हाथ से वह विलेन को नानी याद दिला देते हैं. लेकिन साल 1992 में उन्होंने एक ऐसी फिल्म में काम किया था, जिसमें उन्होंने अकेले ही 9 विलेन को टक्कर दी थी. फिल्म में दिव्या भारती भी लीड रोल में नजर आई थीं.
तीन हीरो , तीन हीरोइन और 9 विलेन वाली वो ब्लॉकबस्टर फिल्म है ‘विश्वात्मा’. फिल्म ने साल 1992 में मिलकर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. कमाई के मामले में भी फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की थी. फिल्म में अमरीश पुरी, गुलशन ग्रोवर, किरण कुमार, महेश आनंद, तेज सप्रु, डैन धनोआ, आनंद बलराज और राजेश विवेक जैसे दिग्गज सितारों ने अपने किरदारों के साथ न्याय किया था.
सनी देओल, नसीरुद्दीन शाह और चंकी पांडेय की फिल्म ‘विश्वात्मा’ साल 1992 में बड़ी हिट साबित हुई थी. इस फिल्म ने खूब नाम कमाया. इस फिल्म को राजीव राय ने डायरेक्ट किया था, एक्शन थ्रिलर फिल्म में दिव्या भारती का एक गाना तो काफी पॉपुलर हुआ था. वो गाना था ‘सात समंदर पार’ जिसे संगीतकार विजू शाह ने कंपोज किया और साधना सरगम ने आवाज दी थी.आनंद बख्शी के लिखे इस गीत को उस दौर में काफी पसंद किया गया था. दिव्या भारती ने ये गाना अमर कर दिया था. आज भी इस गाने की मिसला दी जाती है और ये गाना आपको, शादियों या पार्टियों में सुनने को मिल ही जाएगा.
3 हीरो, तीन हीरोइन और 9 विलेन ने काटा था बवाल
सनी देओल की ‘विश्वात्मा’ में तीन हीरो, तीन हीरोइन और पूरे नौ विलेन थे.फिल्म की स्टारकास्ट ने तो इस फिल्म को हिट कराने में योगदान दिया ही साथ ही कहानी ने भी लोगों का दिल जीता था.’विश्वात्मा’ एक धमाकेदार मल्टीस्टारर फिल्म थी.जिसमें सनी देओल, नसीरुद्दीन शाह और चंकी पांडे लीड रोल में नजर आए थे. दिव्या भारती की यादागार फिल्मों में से ये एक है. फिल्म में 9 विलेन अमरीश पुरी, गुलशन ग्रोवर, किरण कुमार, महेश आनंद, तेज सप्रु, डैन धनोआ, आनंद बलराज और राजेश विवेक जैसे दिग्गजों ने बवाल काट दिया था.
बता दें कि सनी देओल और दिव्या भारती की ‘विश्वात्मा’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था. उस दौर में इस फिल्म ने 9.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. फिल्म का गाना ‘सात समंदर पार उस दौर में भी काफी हिट हुआ था. आज भी ये गाना लोगों की जुबान पर है.’
सारांश:
1992 में आई इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने अपने दमदार कास्ट और धमाकेदार कहानी से दर्शकों का दिल जीत लिया था। फिल्म में 3 हीरो, 3 हीरोइन और 9 खलनायक थे, जिसने इसे मसालेदार बना दिया। खास तौर पर एक गाना आज भी आइकॉनिक माना जाता है और उसकी मिसाल दी जाती है।