नई दिल्ली 05 जून 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु एक बार फिर सोशल मीडिया पर विवादों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कोई फिल्म नहीं बल्कि एक हेल्थ सप्लीमेंट ब्रांड है. दरअसल, ‘द लिवर डॉक’ के नाम से मशहूर डॉक्टर सायरियाक एबी फिलिप्स ने सामंथा पर सोशल मीडिया पर गलत जानकारी फैलाने और भ्रामक सप्लीमेंट प्रमोट करने का आरोप लगाया है. ये पहला मौका नहीं है जब लिवर डॉक्टर ने सोशल मीडिया पर सामंथा का झूठे दावों का पर्दाफाश करते हुए एक्ट्रेस पर साइंस को लेकर गलत जानकारी फैलाने का आरोप लगाया है.
डॉ. फिलिप्स का कहना है कि सामंथा जिस सप्लीमेंट को प्रमोट कर रही हैं, उसमें NMN (निकोटिनामाइड मोनोन्यूक्लियोटाइड) नामक कंपाउंड होने का दावा किया गया है. डॉ. फिलिप्स का कहना है कि सामंथा जिस सप्लीमेंट को प्रमोट कर रही हैं, उसमें NMN (निकोटिनामाइड मोनोन्यूक्लियोटाइड) नामक कंपाउंड होने का दावा किया गया है. सामंथा ने कहा था कि उम्र बढ़ने के साथ शरीर में NAD+ घटता है, जिससे एनर्जी कम होती है, रिकवरी धीमी हो जाती है और फोकस करने की क्षमता घटती है. सामंथा रुथ प्रभु के मुताबिक, NMN इस प्रक्रिया को उलट सकता है.
‘द लिवर डॉक्टर’ का पोस्ट
सामंथा पर डॉक्टर ने साधा निशाना
लिवर डॉक उर्फ सायरियाक एबी फिलिप्स ने उनके इस दावे को झूठा और गैर-वैज्ञानिक बताते हुए आलोचना की. उन्होंने सामंथा को साइंस के मामले में अनपढ़ कहा. डॉक्टर के मुताबिक सामंथा रुथ प्रभु को साइंस की समझ नहीं है. वो कहते हैं कि सेलेब्स सिर्फ अपने फॉलोअर्स को बेकार और धोखाधड़ी वाले सप्लीमेंट्स बेचते हैं. उन्होंने यह भी जोड़ा कि असली हेल्दी लाइफस्टाइल डाइट, एक्सरसाइज, नींद, तंबाकू-शराब से दूरी और वैक्सीनेशन से बनती है, न कि किसी ऐसे कंपाउंड से जो अभी तक ट्रायल फेज-2 भी पास नहीं कर पाया.
डॉक्टर लिवर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर सामंथा के दावों को सिरे से खारिज करते हुए उन्हें झूठा करार दिया. वो अपने पोस्ट में लिखते हैं, ‘सांप का तेल बेचने वालों से सावधान रहें. सही जानकारी लें, असली डॉक्टरों की सुनें और साइंस पर भरोसा करें.’
बता दें, सामंथा जिस सप्लीमेंट को प्रमोट कर रही हैं, वो उसकी को-फाउंडर भी हैं. एक्ट्रेस इस सप्लीमेंट के Gataca की को -फाउंडर हैं. कुछ दिनों पहले ‘सिटाडेल हनी बनी’ फेम एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘परिणाम खुद बोलते हैं, इसलिए मैंने इसे लेना बंद नहीं किया. मैं गटाका की सह-संस्थापक बनी क्योंकि मुझे विश्वास है कि हम जो बना रहे हैं, वो जरूरी है. यह किसी शॉर्टकट के बारे में नहीं, बल्कि भविष्य की तैयारी के बारे में है.’
सारांश:
सामंथा रुथ प्रभु पर ‘द लिवर डॉक्टर’ ने फिर गुस्सा जाहिर किया और उन्हें ‘अनपढ़’ बताते हुए गलत सप्लीमेंट बेचने का आरोप लगाया। इस विवाद ने दोनों के बीच नया मोड़ ले लिया है।