नई दिल्ली 09 जून 2025 (भारत बानी ब्यूरो ). विजय माल्या इन दिनों राज शमानी को दिए इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. देश छोड़कर भागने के बाद विजय माल्या का ये पहला पब्लिक इंटरव्यू है जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिजनेसमैन बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस के रिश्तेदार लगते हैं. जब एक्ट्रेस ने दुनिया की नजर से छिपकर अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड से सीक्रेट वेडिंग की थी, तो विजय माल्या ने ही उनका कन्यादान किया था.
वो एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि समीरा रेड्डी हैं. समीरा ने ‘आक्रोश’, ‘तेज’, ‘दे दना दन’, ‘मैंने दिल तुझको दिया’ जैसी फिल्मों में काम किया था. एक्ट्रेस ने 2014 में डीएनए को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनकी शादी में कन्यादान विजय माल्या ने किया था. वो उनकी मां की तरफ से शादी में शामिल होने वाले इकलौते रिश्तेदार थे.
विजय माल्या ने किया था समीरा का कन्यादान
समीरा ने बताया था, ‘केवल विजय माल्या, जो मेरी मां की तरफ से रिश्तेदार हैं, उन्होंने मेरा कन्यादान किया था. इसके अलावा, वहां केवल दोस्त और परिवार थे’. विजय माल्या, समीरा रेड्डी के सीधे रिश्तेदार नहीं हैं. दोनों के बीच खून का कोई रिश्ता नहीं है, लेकिन वो एक्ट्रेस की मां की तरफ से जुड़े हुए हैं. एक्ट्रेस की शादी का ये किस्सा पहली बार सामने आया था. समीरा रेड्डी ने अपनी सीक्रेट वेडिंग की किसी को जरा भी भनक नहीं लगने दी थी.
शादी के बाद समीरा ने एक्टिंग वर्ल्ड से बना ली दूरी
सोहेल खान के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस ने साल 2014 में बिजनेसमैन अक्षय वर्दे से शादी की. एक्ट्रेस ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड अक्षय वर्दे से सीक्रेट वेडिंग की थी जिसकी इंडस्ट्री में किसी को कोई खबर नहीं थी. शादी के बाद एक्ट्रेस ने ग्लैमर वर्ल्ड को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया और वो अपने परिवार के साथ गोवा में सेटल हो गईं. समीरा रेड्डी अपने पति अक्षय वर्दे और 2 बच्चों के साथ गोवा में ही रहती हैं.
सलमान के भाई के साथ किया था डेब्यू
अब अगर एक्ट्रेस के करियर की बात करें, तो समीरा रेड्डी ने 2002 में ‘मैंने दिल तुझको दिया’ से बॉलीवुड में कदम रखा, जिसमें उन्होंने सोहेल खान और संजय दत्त के साथ लीड रोल अदा किया था. बाद में उन्होंने मुसाफिर, टैक्सी नंबर 9211, रेस, दे दना दन और तेज जैसी फिल्मों में अपने प्रदर्शन से पहचान बनाई. एक्टिंग की दुनिया से दूर होने के बावजूद, वह सोशल मीडिया पर एक लोकप्रिय हस्ती बनी हुई हैं. वो सोशल मीडिया पर मदरहूड और विमेन बॉडी पर रील्स और पोस्ट शेयर करती रहती हैं.
सारांश:
विजय माल्या का नाम भले ही विवादों में रहा हो, लेकिन एक वक्त वह बॉलीवुड की एक मशहूर एक्ट्रेस के बेहद करीबी रहे। बात हो रही है समीरा रेड्डी की, जिनकी शादी में विजय माल्या ने कन्यादान किया था। उन्होंने ही समीरा की मुलाकात बिजनेसमैन अक्षय वर्दे से करवाई थी। यह रिश्ता आज भी लोगों को हैरान करता है क्योंकि दीपिका पादुकोण के साथ उनके जुड़ाव की अफवाहें ज्यादा चर्चा में रहीं।