11 जून 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : अमेरिकी अरबपति उद्योगपति ईलॉन मस्क (Elon Musk) ने कहा है कि उन्हें अमेरिकी प्रेसिडेंट डॉनल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) को लेकर किए गए कुछ सोशल मीडिया पोस्ट्स पर पछतावा है। हाल ही में दोनों के बीच सार्वजनिक विवाद हुआ था। अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए मस्क ने लिखा, “मुझे पिछले हफ्ते राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को लेकर किए गए कुछ पोस्ट्स पर पछतावा है। मैंने कुछ ज्यादा ही बोल दिया था।”

मस्क ने की थी ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ की आलोचना

यह बयान तब आया है जब अमेरिका की दो सबसे प्रभावशाली हस्तियों के बीच जुबानी जंग चर्चा में रही। मस्क ने ट्रंप के ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ की आलोचना करते हुए कहा था कि यह एक खर्चीला पैकेज है जो राजकोषीय घाटे को बढ़ा देगा और गवर्नमेंट एफिशिएंसी विभाग (DOGE) की कोशिशों को निष्फल कर देगा, जिसे पहले मस्क ही संभाल चुके हैं।

मस्क ने ये टिप्पणियां एक CBS इंटरव्यू में की थीं, जो उनके सरकारी अस्थायी कार्यकाल के अंतिम दिन के एक दिन पहले प्रसारित हुईं। हालांकि ट्रंप ने शुरुआत में इस विवाद पर चुप्पी साधे रखी, लेकिन बाद में ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने मस्क पर नाराजगी जताई और कहा कि उन्हें मस्क से निराशा हुई है।

ट्रंप की टिप्पणी के बाद मस्क ने दिया जवाब, कहा- ‘बिग ब्यूटीफुल बिल नहीं, ये बिग अग्ली स्पेंडिंग बिल है।’

अमेरिकी प्रेसिडेंट डॉनल्ड ट्रंप की टिप्पणियों के बाद एलन मस्क ने X पर लगातार प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि उन्हें ट्रंप के ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ के बारे में कोई जानकारी नहीं थी और इसे ‘बिग अग्ली स्पेंडिंग बिल’ कहा जाना चाहिए।

मामला तब और बढ़ गया जब ट्रंप ने मस्क की कंपनियों के सभी सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स रद्द करने की धमकी दी। इसके जवाब में मस्क ने एलान किया कि वह SpaceX के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट को डीकमिशन करेंगे। यह अमेरिका का एकमात्र अंतरिक्ष यान है जो अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक अंतरिक्ष यात्रियों को ले जाने में सक्षम है। मस्क की कंपनियां जैसे Tesla, SpaceX और Starlink, अमेरिका की कई प्रमुख सरकारी योजनाओं में अहम भूमिका निभा रही हैं।

मस्क-ट्रंप की दोस्ती की चर्चा

ईलॉन मस्क और डॉनल्ड ट्रंप के बीच दोस्ताना संबंध तब सामने आए जब मस्क ने ट्रंप के 2024 चुनाव अभियान में खुलकर समर्थन दिया और करीब 277 से 288 मिलियन डॉलर का चंदा दिया। इस दान के साथ मस्क ट्रंप के सबसे बड़े राजनीतिक डोनर बन गए।

मस्क के इस समर्थन के बाद ट्रंप ने उन्हें DOGE (Department of Government Efficiency) का प्रमुख नियुक्त किया। यह एजेंसी फेडरल खर्चों में कटौती के लिए बनाई गई थी।

ट्रंप ने मस्क का उस समय भी बचाव किया जब मस्क अपने राजनीतिक बयानों को लेकर विवादों में घिरे हुए थे। उस दौरान Tesla शोरूम और चार्जिंग स्टेशनों पर तोड़फोड़ हुई थी और कंपनी की कार बिक्री में भी तेज गिरावट दर्ज की गई थी।

सारांश:
एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप को लेकर सोशल मीडिया पर किए गए अपने पुराने पोस्ट्स पर पछतावा जताया है। मस्क ने एक इंटरव्यू में स्वीकार किया कि वह कुछ मामलों में “कुछ ज्यादा ही बोल गए” और अब उन्हें लगता है कि उन्हें संयम बरतना चाहिए था। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रंप को लेकर उनकी राय व्यक्तिगत थी, लेकिन सार्वजनिक मंच पर शब्दों का चयन उन्हें और सोच-समझकर करना चाहिए था। यह बयान ऐसे समय आया है जब ट्रंप और मस्क के रिश्ते सुर्खियों में हैं।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *