12 जून 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : मिडिल ईस्ट में हालात एक बार फिर से विस्फोटक होने लगे हैं. ईरान अपने न्यूक्लियर प्रोग्राम को रोकने पर अभी तक सहमत नहीं हुआ है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तेहरान की परमाणु महत्वाकांक्षाओं को हर हाल में रोकने की बात कही है. अब इजरायल ने ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम को रोकने के लिए सैन्य टकराव का रास्ता अपनाने की मंशा को स्पष्ट कर दिया है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि इज़राइल अब ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. बताया जा रहा है कि इजरायल अब जल्द ही ईरान के खिलाफ अपना स्पेशल ऑपरेशन शुरू कर सकता है. अमेरिकी अधिकारियों ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इज़राइल ईरान के खिलाफ सैन्य ऑपरेशन करने के लिए अब पूरी तरह से तैयार है.
CBS न्यूज को मिली जानकारी के मुताबिक, अमेरिका को उम्मीद है कि इजरायल के कदम पर ईरान की ओर से जवाबी कार्रवाई की जा सकती है. अमेरिका को डर है कि इराक में मौजूद उसके ठिकानों को भी निशाना बनाया जा सकता है. इसी वजह से अमेरिका ने पहले ही वहां के कुछ क्षेत्रों से गैर-जरूरी सरकारी कर्मचारियों को निकालने की सलाह दी है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वे मध्य पूर्व से अपने सैनिकों को हटा रहे हैं, ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. राष्ट्रपति ट्रंप ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वहां स्थिति काफी खतरनाक हो सकती है. बता दें कि इजरायल पहले से ही हमास के साथ जंग लड़ रहा है. ईरान के खिलाफ मिलिट्री ऑपरेशन शुरू कर इजरायल एक और मोर्चा खोलने जा रहा है.
Israel-Iran Conflict LIVE: ईरानी अधिकारी का बड़ा दावा सामने आया है. उनका कहना है कि इज़राइल के हमले पर दुश्मन को तगड़ा जवाब देने की पूरी तैयारी है. एक वरिष्ठ ईरानी अधिकारी ने बताया कि देश के सैन्य और सरकारी शीर्ष अधिकारी पहले ही एक साथ बैठकर इज़राइल के संभावित हमले का सामना करने के लिए रणनीति तैयार कर चुके हैं. तेहरान ने ऐसी प्रतिक्रिया योजना बनाई है, जिसके तहत इज़राइल पर सैकड़ों बैलिस्टिक मिसाइलों से जोरदार जवाबी हमला किया जाएगा. वहीं, हूती विद्रोहियों का अमेरिका और इज़राइल को खुली चेतावनी देते हुए कहा – ईरान पर हमला होगा तो होगा बड़ा युद्ध.
सारांश:
मिडिल ईस्ट में हालात तेजी से बिगड़ते दिख रहे हैं। अमेरिका ने सुरक्षा कारणों से अपने नागरिकों और राजनयिक स्टाफ को क्षेत्र से निकालना शुरू कर दिया है। दूसरी ओर, इजरायल ने ईरान पर संभावित सैन्य कार्रवाई के संकेत दिए हैं। इससे इलाके में एक और बड़े युद्ध की आहट महसूस की जा रही है। तनाव के बढ़ते संकेत दुनियाभर की निगाहें इस क्षेत्र पर टिकाए हुए हैं।