pm modi

लाल पत्थरों वाले केंद्र सरकार के ‘पावर सेंटर’ यानी ‘नॉर्थ ब्लॉक’ और ‘साउथ ब्लॉक’ के खाली होने का समय करीब आ गया है। ‘नॉर्थ ब्लॉक’ से केंद्रीय गृह, विदेश एवं डीओपीटी मंत्रालय विदाई लेंगे। अब इनके सहित कई दूसरे मंत्रालयों/विभागों को भी अपना नया पता मिल गया है। आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय (एमओएचवाईए) के एस्टेट निदेशालय ने कर्तव्य पथ पर बने ‘कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट’ के भवन-3 में गृह मंत्रालय और डीओपीटी सहित कई विभागों को फ्लोर व रूम अलॉट कर दिए गए हैं। इसी माह ये मंत्रालय नए भवन में शिफ्ट हो जाएंगे।

केंद्रीय गृह मंत्रालय: 
आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय (एमओएचवाईए) के एस्टेट निदेशालय द्वारा 11 जून को जारी कार्यालय ज्ञापन के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्रालय, जिसका वर्तमान पता नॉर्थ ब्लॉक है, अब यह मंत्रालय ‘कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट’ के तीन फ्लोर पर शिफ्ट होगा। फ्लोर 4 पर रूम संख्या 34000 से लेकर 34119 तक गृह मंत्रालय को दिए गए हैं। फ्लोर 5 पर रूम संख्या 35000 से 35109 तक के रूम भी केंद्रीय गृह मंत्रालय को अलॉट किए गए हैं। फ्लोर 6 पर भी रूम संख्या 36000 से लेकर 36119 में भी, गृह मंत्रालय के कार्यालय रहेंगे। 

सारांश: ‘नॉर्थ ब्लॉक’ में चल रहे केंद्रीय गृह, विदेश एवं डीओपीटी मंत्रालय सहित कई दूसरे मंत्रालयों/विभागों को अपना नया पता मिल गया है। कर्तव्य पथ पर बने ‘कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट’ के भवन-3 में गृह मंत्रालय और डीओपीटी सहित कई विभागों को फ्लोर व रूम अलॉट कर दिए गए हैं। इसी माह ये मंत्रालय नए भवन में शिफ्ट हो जाएंगे।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *