नई दिल्ली 16 जून 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . जब रविवार देर रात आधा भारत सो रहा था तब यहां से हजारों किलोमीटर दूर कमाल का टी20 मैच खेला जा रहा था. वेस्टइंडीज और आयरलैंड के इस मुकाबले में 450 रन बने. मैच के हीरो एविन लुईस रहे जिन्होंने 44 गेंद में 91 रन ठोक दिए. मैच के हीरो की तरह ‘मुजरिम’ ढूंढ़ने में भी किसी को शायद ही दिक्कत हो. वजह लियाम मैकार्थी ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 81 रन लुटाए और आयरलैंड की हार की सबसे बड़ी वजह रहे. लियाम मैकार्थी का यह डेब्यू मैच था. इस तरह उनके नाम डेब्यू मैच में सबसे महंगी गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड बन गया है.
वेस्टइंडीज ने रविवार रात खेले गए टी20 मैच में आयरलैंड को 62 रन के बड़े अंतर से हराया. मैच का टॉस आयरिश कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने जीता. यही एक बात थी जो आयरलैंड के पक्ष में गई. इसके बाद तो आयरलैंड का हर दाव उल्टा पड़ा. उसने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया तो वेस्टइंडीज ने 5 विकेट पर 256 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. यह वेस्टइंडीज का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी है
वेस्टइंडीज के लिए ओपनर एविन लुईस ने 44 गेंद में 91 रन की पारी खेली. उन्होंने इस पारी में 7 चौके और 8 छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 206.81 रहा. कप्तान शे होप ने 27 गेंद में 51 रन बनाए. डेब्यू मैच खेल रहे केसी कार्टी ने भी 49 रन (22 गेंद) की नाबाद पारी खेली. रोमारियो शेफर्ड ने 6 गेंद में 3 छक्कों की मदद से 19 रन बनाए.
आयरलैंड के पेसर लियाम मैकार्थी के लिए यह ऐसा दिन रहा, जिसे वे कभी नहीं भुला पाएंगे. उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में बिना कोई विकेट लिए 81 रन लुटा दिए. इसके साथ ही वे टी20 क्रिकेट में मूसा जोबार्टे (गाम्बिया) के बाद सबसे महंगे गेंदबाज बन गए हैं. मूसा ने पिछले साल जिम्बाब्वे के खिलाफ 4 ओवर में 93 रन खर्च किए थे. लियाम मैकार्थी ने पारी के आखिरी ओवर में 24 रन लुटाए.
वेस्टइंडीज ने आयरलैंड को जीत के लिए जो लक्ष्य दिया था वह एवरेस्ट चढ़ने जैसा मुश्किल था. आयरलैंड की टीम तमाम कोशिश के बावजूद लक्ष्य से बहुत दूर रह गई. उसके लिए रॉस अडायर (48), हैरी टेक्टर (38) और मार्क अडायर (31) ने जरूर कुछ हाथ दिखाए. इसके बावजूद आयरलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में 194 रन ही बना सकी. वेस्टइंडीज के लिए अकील हुसैन ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके. जेसन होल्डर ने दो विकेट अपने नाम किए.
सारांश:
एक रोमांचक क्रिकेट मैच तब खेला गया जब भारत का ज्यादातर हिस्सा सो रहा था। इस मुकाबले में एक बल्लेबाज ने सिर्फ 44 गेंदों में 91 रनों की तूफानी पारी खेली, जबकि एक गेंदबाज़ ने बेहद खराब प्रदर्शन करते हुए 24 गेंदों में 81 रन लुटा दिए। मैच में चौकों-छक्कों की बारिश देखने को मिली और यह मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए यादगार बन गया।