पठानकोट 19 जून 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : कोरोना वायरस लगातार तेजी से जिले में पैर पसार रहा है। इस दौरान पठानकोट जिले में कोरोना के नए वैरिएंट का एक नया पॉजिटिव मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार पठानकोट जिले के एक मरीज ने अमृतसर में अपना चेकअप करवाया। यहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों को अमृतसर से यह सूचना मिली है। उनका कहना है कि मरीज का पता कन्फर्म नहीं हो रहा है और फोन करने पर परिजन फोन नहीं उठा रहे हैं।