अमृतसर 19 जून 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) आज के समय में थकान मिटाने और शरीर को फुर्ती देने के लिए युवाओं सहित कई लोग एनर्जी ड्रिंक्स का सेवन कर रहे हैं। यह ट्रेंड जितनी तेजी से बढ़ रहा है, उतना ही यह स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बनता जा रहा है। ई.एम.सी. अस्पताल, अमृतसर के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय और डॉ. माजिद ने एक अहम चेतावनी जारी करते हुए कहा कि एनर्जी ड्रिंक्स का सेवन अनुवांशिक हृदय रोग (जेनेटिक हार्ट डिजीज) से पीड़ित लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। 

डाक्टरों के अनुसार, इन पेयों में उच्च मात्रा में कैफीन, टॉरिन और अन्य उत्तेजक रसायन होते हैं जो हृदय की सामान्य धड़कनों को असामान्य बना सकते हैं, जिसे चिकित्सकीय भाषा में ‘कार्डियक अरेथमिया’ कहा जाता है। यह स्थिति अचानक हृदयगति रुकने जैसी गंभीर समस्याओं को जन्म दे सकती है।

डॉ. संजय ने बताया कि आजकल एनर्जी ड्रिंक्स युवाओं की जीवनशैली का हिस्सा बनते जा रहे हैं, लेकिन बहुत से लोग इस बात से अनजान हैं कि ये ड्रिंक्स अनुवांशिक हृदय रोग वाले व्यक्तियों के लिए अत्यंत खतरनाक हो सकते हैं। जब शरीर में पहले से ही हृदय की विद्युत प्रणाली कमजोर होती है, तो एनर्जी ड्रिंक्स में मौजूद उत्तेजक तत्व हृदय की धड़कनों को इतनी तेजी से प्रभावित करते हैं कि जान का खतरा उत्पन्न हो सकता है। डॉ. माजिद ने आगे बताया कि कार्डियक अरेथमिया के लक्षण जैसे हृदय की तेज धड़कन, अचानक चक्कर आना, घबराहट या बेहोशी को नजरअंदाज करना गंभीर परिणामों का कारण बन सकता है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *