19 जून 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) शेयर बाजार में गुरुवार को उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा। बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 83 अंक की गिरावट लेकर बंद हुआ। निफ्टी-50 में भी 19 अंकों की कमजोरी रही। निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया और उनकीं नजरें ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव, कच्चे तेल की कीमतों में अस्थिरता और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा लगाए जाने वाले जवाबी टैरिफ की समयसीमा पर टिकी रही।
30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 40.72 अंक की गिरावट के साथ 81,403.94 पर खुला। दिन के कारोबार के दौरान इंडेक्स 81,583.94 के हाई और 81,191.04 के निचले स्तर तक गया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 82.79 यानी 0.10% टूटकर 81,361.87 के स्तर पर बंद हुआ।
इसी तरह, 50 शेयरों वाले NSE निफ्टी-50 में भी दिन-भर उतार-चढ़ाव जारी रहा। यह इंडेक्स 24,803.25 के स्तर पर खुला। कारोबार के दौरान निफ्टी-50 24,863.10 के हाई और 24,733.40 के निचले स्तर पर गया। अंत में यह 18.80 अंक यानी 0.08% की गिरकर 24,793.25 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। अदाणी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक और नेस्ले इंडिया जैसे शेयरों में 2.50% से 1.28% तक की गिरावट रही, जिससे बाजार पर दबाव बना रहा। दूसरी ओर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन कंपनी, मारुति सुजुकी इंडिया, भारती एयरटेल और एलएंडटी जैसे शेयर टॉप गेनर्स रहे, जिनमें 1.57% से 0.32% तक की तेजी दर्ज की गई।
ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो निफ्टी मिडकैप100 और निफ्टी स्मॉलकैप100 इंडेक्स में क्रमशः 1.63% और 1.99% की गिरावट रही।
निफ्टी ऑटो इंडेक्स में तेजी, बाकी अन्य में गिरावट
सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी ऑटो इंडेक्स बाजार की गिरावट के रुख के उलट इकलौता ऐसा इंडेक्स रहा जो बढ़त के साथ बंद हुआ। यह इंडेक्स 0.52% की बढ़त के साथ बंद हुआ, जिसमें आयशर मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और बजाज ऑटो का योगदान रहा।
इसके विपरीत, निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.04% की गिरावट के साथ सबसे कमजोर प्रदर्शन करने वाला इंडेक्स रहा। इसके बाद निफ्टी मेटल, मीडिया और रियल्टी इंडेक्स में भी 1% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। गुरुवार को सभी अन्य सेक्टोरल इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए।
18 जून को कैसी थी बाजार की चाल?
भारतीय शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए। मिडिल ईस्ट में इजरायल और ईरान के बीच चल रहे तनाव और आईटी-मेटल शेयरों में बिकवाली की वजह से निवेशकों की धारणा कमजोर रही। साथ ही, फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक से पहले भी निवेशक सतर्क दिखे।
बीएसई सेंसेक्स 138 अंक टूटकर 81,444.66 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी-50 में 41 अंकों की गिरावट रही और यह 24,812 पर बंद हुआ। ब्रॉडर मार्केट्स (Broad markets) में भी कमजोरी दिखी, जहां स्मॉल-कैप 0.2% और मिड-कैप 0.5% फिसले। कुल 13 में से 10 सेक्टोरल इंडेक्स नुकसान में रहे।
सारांश:
ईरान और इज़राइल के बीच बढ़ते तनाव का असर भारतीय शेयर बाजार पर लगातार तीसरे दिन भी दिखा। सोमवार को सेंसेक्स 83 अंक टूटकर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 24,793 के स्तर पर बंद हुआ। निवेशकों में भू-राजनीतिक तनाव के चलते बेचैनी रही, जिससे बाजार में गिरावट का रुख बना रहा। विशेषज्ञ आने वाले दिनों में और उतार-चढ़ाव की आशंका जता रहे हैं।