19 जून 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) भोजपुरी सुपरस्टार सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव हमेशा अपने रोमांटिक, फनी और सैड सॉन्ग के लिए चर्चा में रहते हैं। उनके गाने आते ही वायरल होने लगते हैं। लेकिन, इस बार खेसारी लाल भक्तिमय रूप में दिखाई दिए हैं जो उनके नए गान का लुक है। खेसारी लाल ने अपना नया गाना वृंदावन के निवासी प्रेमानंद जी महाराज पर बनाया है और इसमें उन्होंने प्रेमानंद महाराज का गुणगान किया है। इस गाने को रिलीज हुए अभी सिर्फ 11 घंटे ही हुए और सोशल मीडिया यूजर्स को यह गाना बहुत पसंद आ रहा है जो अब सुर्खियों में बना हुआ है। इस भक्ति गाने के बोल ‘तेरे प्रेम में पागल प्रेमानंद’ है जो आज यानी 19 जून को यूट्यूब पर रिलीज किया जा चुका है।
खेसारी लाल यादव का नया भक्ति गीत
इस गाने में प्रेमानंद महाराज के लिए खेसारी लाल ने अपना भाव, प्रेम और स्नेह दर्शकों के सामने पेश किया है। गाने का पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए खेसारी लाल यादव ने लिखा, ‘आप सभी के भक्ति में झुमाये आ रहल बानी सुबह 6 बजे सिर्फ खेसारी डेवोशन पर, ठीक है… जय श्री राधा कृष्ण।’ इतना ही नहीं इस गाने के पोस्टर में खेसारी लाल के साथ प्रेमानंद महाराज की तस्वीर भी नजर आ रही है और इसमें राधा-कृष्ण की तस्वीर भी देखने को मिल रही है। खास बात यह है कि इस भक्ति गीत को मथुरा-वृंदावन में शूट किया गया है। 19 जून को खेसारी डेवोशनल नाम के यूट्यूब चैनल पर ये भक्ति सॉन्ग अपलोड किया गया था जो अब छाया हुआ है। ‘तेरे प्रेम में पागल प्रेमानंद’ गाने को खेसारी लाल ने गाया है, जबकि इसके बोल मनोज मतलबी ने लिखे हैं। गाने को म्यूजिक जयदीप वर्मा ने दिया है और पोस्टर अरुण देव ने तैयार किया। इस गाने को लक्की विश्वकर्मा ने डायरेक्ट किया है। इस गाने में खेसारी लाल का भक्तिमय अवतार सभी को बहुत पसंद आ रहा है।
प्रेमानंद महाराज कौन हैं?
1969 को यूपी के सरसौल गांव में प्रेमानंद महाराज का जन्महुआ था, जिनका असली नाम अनिरुद्ध कुमार पांडे है। उन्होंने 12 साल की उम्र में संन्यास ले लिया था। वह वृंदावन में रहते हैं, श्रीराधा वल्लभ की सेवा करते हैं।
सारांश:
भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने संत प्रेमानंद महाराज पर आधारित भजन ‘तेरे प्रेम में पागल…’ रिलीज किया है। इस भजन में मथुरा और वृंदावन की खूबसूरत झलकियों को दर्शाया गया है, जो भक्तों के मन को भावविभोर कर देती है। भक्ति रस से भरपूर यह गीत सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है और तेजी से वायरल हो रहा है।