19 जून 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) आज गुरुवार को चार राज्यों पश्चिम बंगाल, केरल, गुजरात और पंजाब की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. इन उपचुनावों को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले एक बड़ा लिटमस टेस्ट माना जा रहा है. तृणमूल कांग्रेस और माकपा जहां पश्चिम बंगाल और केरल में अपनी सत्ता को और मजबूत करने की कोशिश में हैं, वहीं भाजपा और आम आदमी पार्टी गुजरात और पंजाब में अपनी सीटें बचाने के लिए जोर लगा रही हैं. इन चुनावों के नतीजे 23 जून को आएंगे और सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल जैसे नेता अपनी पकड़ बरकरार रख पाएंगे.
TMC की नजर कालिगंज पर
पश्चिम बंगाल के कालिगंज में उपचुनाव TMC विधायक नासिरुद्दीन अहमद की मृत्यु के बाद हो रहा है. TMC ने उनकी बेटी अलिफा अहमद को उम्मीदवार बनाया है, ताकि महिला और अल्पसंख्यक वोटरों को अपने पक्ष में किया जा सके. BJP ने स्थानीय कार्यकर्ता आशीष घोष को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस-CPI(M) गठबंधन ने कबील उद्दीन शेख को चुना है. 2021 के विधानसभा चुनाव में नासिरुद्दीन ने BJP के अभिजीत घोष को 46,987 वोटों से हराया था. इस बार TMC और BJP के बीच कांटे की टक्कर है. TMC ने BJP पर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण का आरोप लगाया है, जबकि BJP ने मु्र्शिदाबाद दंगों को लेकर TMC पर निशाना साधा है.
केरल में प्रतिष्ठा की लड़ाई
केरल के नीलांबुर में उपचुनाव माकपा-समर्थित निर्दलीय विधायक पीवी अनवर के इस्तीफे के बाद हो रहा है, जिन्होंने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से मतभेद के बाद पार्टी छोड़ दी थी. माकपा ने एम. स्वराज को उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने पुराने नेता अर्यादान शौकत को उतारा है. 2021 में कांग्रेस इस सीट को केवल 2,700 वोटों से हारी थी, इसलिए इस बार उसने पूरी ताकत झोंक दी है. नीलांबुर, जो वायनाड लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है और जहां से प्रियंका गांधी सांसद हैं, CPI(M) और कांग्रेस दोनों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है. यह उपचुनाव LDF की साख को परखेगा.
गुजरात में BJP और AAP में टक्कर
गुजरात की दो सीटों विसावदर और कड़ी पर उपचुनाव हो रहे हैं. विसावदर सीट AAP विधायक भूपेंद्र भायानी के इस्तीफे और BJP में शामिल होने के बाद खाली हुई थी. BJP ने किरीट पटेल को उम्मीदवार बनाया है, जो सहकारी नेता और पूर्व जिला पार्टी अध्यक्ष हैं. AAP ने पटिदार आंदोलन के चेहरा गोपाल इटालिया को उतारा है, जिससे यह सीट प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गई है. कड़ी सीट BJP विधायक करसनभाई सोलंकी की मृत्यु के बाद खाली हुई थी. 2022 में सोलंकी ने 53.45% वोट हासिल किए थे. इस बार BJP ने राजेंद्र कुमार दानेश्वर चावड़ा को, कांग्रेस ने रमेशभाई चावड़ा को और AAP ने जगदीशभाई गणपतभाई चावड़ा को उम्मीदवार बनाया है.
पंजाब में आप की साख दांव पर
पंजाब के लुधियाना (पश्चिम) में उपचुनाव AAP विधायक गुरप्रीत बसी गोगी की मृत्यु के बाद हो रहा है. AAP ने राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को उम्मीदवार बनाया है, जो इस शहरी सीट को बचाने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं. उनके खिलाफ कांग्रेस के भारत भूषण आशु, BJP के जीवान गुप्ता और शिरोमणि अकाली दल के परुपकर सिंह घुम्मन मैदान में हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, अरविंद केजरीवाल और आतिशी ने AAP के लिए जमकर प्रचार किया, जबकि BJP ने दिल्ली और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों रेखा गुप्ता और नायब सिंह सैनी को उतारा. 2024 के लोकसभा चुनाव में AAP और कांग्रेस ने गठबंधन किया था, लेकिन इस उपचुनाव में दोनों आमने-सामने हैं.
सारांश:
देश के 4 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। इन सीटों पर राजनीतिक दलों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है, खासकर आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी के लिए यह चुनावी परीक्षा मानी जा रही है। इन उपचुनावों के नतीजे 2024 के लोकसभा चुनावों की दिशा और विपक्षी एकता पर भी असर डाल सकते हैं।