20 जून 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में मजबूती देखने को मिली। इसकी वजह यह रही कि अमेरिका ने कहा है कि वह ईरान के साथ बातचीत के विकल्प को खुला रखेगा और दो हफ्तों के भीतर इस्राइल को समर्थन देने पर फैसला लेगा। इससे वैश्विक तनाव कुछ हद तक कम हुआ है।
इस खबर का असर कच्चे तेल की कीमतों पर भी पड़ा और ब्रेंट क्रूड 2% से ज्यादा गिरकर 76.9 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। वहीं सोना और चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई।
शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 240 अंकों की बढ़त के साथ 81,602 पर और निफ्टी 67 अंकों की मजबूती के साथ 24,860 पर कारोबार करता नजर आया।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
आज के कारोबार में एमएंडएम, ईटरनल, बजाज फिनसर्व, एसबीआई, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति सुजुकी, भारती एयरटेल और नेस्ले इंडिया के शेयर सबसे ज्यादा चढ़े। वहीं इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, कोटक बैंक और पावर ग्रिड के शेयरों में गिरावट रही।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोश
ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5% की तेजी देखी गई। बाजार की गिरावट और उठाव को मापने वाला इंडिया VIX 3% से ज्यादा नीचे आया है, जो निवेशकों के बीच डर में कमी को दर्शाता है।
सभी सेक्टर्स में खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 1% चढ़ा, जबकि रियल्टी, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल और आईटी इंडेक्स में 0.7% तक की तेजी देखी गई।
कैसी होगी आज शेयर बाजार की चाल?
भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी आज ग्लोबल और घरेलू संकेतों के मेल से दिशा पा सकते हैं। इनमें जापान की महंगाई दर, चीन की लोन प्राइम रेट, इज़रायल-ईरान तनाव, भारत का फॉरेक्स डेटा और संस्थागत निवेश गतिविधियां शामिल हैं।
सुबह 7:30 बजे के आसपास, GIFT Nifty फ्यूचर्स 11 अंक की गिरावट के साथ 24,792 पर ट्रेड करता दिखा, जिससे बाजार में सपाट शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं
एशिया-पैसिफिक बाजार का हाल:
एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला रुख देखने को मिला। चीन के सेंट्रल बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (PBoC) ने उम्मीद के मुताबिक अपनी एक-वर्षीय लोन प्राइम रेट 3% और पांच-वर्षीय दर 3.5% पर स्थिर रखी है।
जापान में मई की कोर महंगाई दर बढ़कर 3.7% हो गई है, जो अप्रैल के 3.5% और रॉयटर्स के 3.6% अनुमान से ज्यादा है। हालांकि, सालाना महंगाई दर मामूली गिरावट के साथ 3.5% पर आ गई, जो नवंबर के बाद सबसे निचला स्तर है। जापान का निक्केई इंडेक्स 0.27% चढ़ा, जबकि टॉपिक्स सपाट रहा।
दक्षिण कोरिया का कोस्पी शुरुआती बढ़त के बाद मामूली गिरावट के साथ 0.014% नीचे आ गया, जबकि ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 भी 0.37% गिरकर ट्रेड कर रहा है।
जियोपॉलिटिकल टेंशन:
इज़रायल-ईरान तनाव के बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इज़रायल के सैन्य कदमों का समर्थन करने पर विचार किया है। व्हाइट हाउस का कहना है कि इस पर अंतिम फैसला दो हफ्तों के भीतर लिया जा सकता है।
अमेरिकी बाजार गुरुवार को जूनटींथ छुट्टी के कारण बंद रहे। हालांकि, मिडिल ईस्ट की स्थिति को लेकर अमेरिकी स्टॉक फ्यूचर्स एशियाई समय में हल्की गिरावट में दिखे।
ब्रिटेन के सेंट्रल बैंक ‘बैंक ऑफ इंग्लैंड’ ने जून की बैठक में 6-3 वोट से अपनी ब्याज दर 4.25% पर स्थिर रखने का फैसला किया। इसका कारण लगातार ऊंची महंगाई और वैश्विक अनिश्चितता बताया गया है।
सारांश:
शेयर बाजार की आज की शुरुआत तेज़ी के साथ हुई। सेंसेक्स में 250 अंकों की बढ़त दर्ज की गई, जबकि निफ्टी 24,850 के पार पहुंच गया। PFC और REC के शेयरों में 4% तक की जबरदस्त उछाल देखी गई, जिससे निवेशकों में उत्साह है।