नई दिल्ली 23 जून 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है. धीमी शुरुआत के बाद फिल्म ने दूसरे दिन रफ्तार पकड़ ली. तीसरे दिन यानी रविवार को कमाई के मामले में तहलका मचा दिया. देश ही नहीं बल्कि, विदेशों में भी ‘सितारे जमीन पर’ का डंका बज रहा है. जानिए फर्स्ट वीकेंड फिल्म ने वर्ल्डवाइड कितने करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
‘सितारे जमीन पर’ को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यूज मिले हैं और ऑडियंस भी खूब तारीफ कर रही है. कई बॉलीवुड सितारों ने भी आमिर खान की फिल्म को सराहा है. यही वजह है कि बॉक्स ऑफिस पर ‘सितारे जमीन पर’ जबरदस्त बिजनेस कर रही है. दिलचस्प बात है कि सिर्फ तीन दिनों में ही आमिर खान की फिल्म 100 करोड़ क्लब के बेहद करीब पहुंच चुकी है.
100 करोड़ क्लब के करीब पहुंची फिल्म
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ ने तीन दिनों दुनियाभर में 95.75 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. आज यानी सोमवार को यह मूवी 100 करोड़ क्लब में एंट्री मार देगी. अब देखना है कि मंडे टेस्ट में फिल्म पास होती है या फिर फेल.
भारत में 50 करोड़ के आंकड़ा हुआ पार
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सितारे जमीन पर ने 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, रविवार को फिल्म ने भारत में 26.70 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि पहले दिन 10.70 करोड़ और दूसरे दिन यानी शनिवार को 19.90 करोड़ रुपये का बिजनेस हुआ. इस तरह अब तक देश में ‘सितारे जमीन पर’ टोटल 57.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है.
आमिर खान ने निभाया कोच का किरदार
गौरतलब है कि ‘सितारे जमीन पर’ 2007 की हिट फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का स्प्रिचुअल सीक्वल है. इसमें आमिर खान ने बास्केटबॉल कोच का किरदार निभाया है. ‘सितारे जमीन पर’ में जेनेलिया डिसूजा उनकी पत्नी की भूमिका में हैं. इस फिल्म में 10 नए एक्टर्स को इंट्रोड्यूस किया गया है जिनमें अरूष दत्ता, गोपी कृष्णन वर्मा, वेदांत शर्मा, नमन मिश्रा, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, आशीष पेंडसे, संवित देसाई, सिमरन मंगेशकर और आयुष भंसाली शामिल हैं. ‘सितारे जमीन पर’ का डायरेक्शन आरएस प्रसन्ना ने किया है.
सारांश:
आमिर खान की फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। भावनात्मक कहानी और दमदार अभिनय की वजह से फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। वर्ल्डवाइड बंपर कमाई करते हुए यह फिल्म आमिर की सबसे सफल फिल्मों में शुमार हो गई है। क्रिटिक्स और फैन्स दोनों से इसे जबरदस्त सराहना मिल रही है।