DSP Gursher Singh

27 जून 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) – बहुचर्चित लारेंस बिश्नोई इंटरव्यू मामले में बर्खास्त डीएसपी गुरशेर सिंह की मुश्किलें और बढ़ गई है। विजिलेंस से बर्खास्त डीएसपी गुरशेर सिंह और उसकी मां सुखवंत कौर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है। मामला 20 जून को विजिलेंस ब्यूरो फ्लाइंग स्क्वायड-1 में दर्ज किया गया है। 

बर्खास्त डीएसपी गुरशेर सिंह और उसकी मां को तीन साल में तीन लाख रुपये से करोड़ों रुपये की आमदनी होना बताया गया है। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में आरोपी लॉरेंस बिश्नोई के जेल से हुए इंटरव्यू के मामले में पंजाब सरकार ने हाईकोर्ट के आदेशों के बाद डीएसपी गुरशेर सिंह को बर्खास्त किया था। संधू पर जालसाजी और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज है। 

विभाग से मिली 26 लाख की पगार

बर्खास्त डीएसपी गुरशेर सिंह को 1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2024 तक विभाग से 26,32,474 रुपये वेतन मिला। इस दौरान मां सुखवंत कौर को 1.83 करोड़ रुपये की आमदन हुई। जांच के दौरान सामने आया है कि उक्त समय के दौरान बर्खास्त डीएसपी और उसके पारिवारिक सदस्यों को कुल 2.67 करोड़ रुपये के करीब आमदन हुई है। यह वेतन से कई गुणा ज्यादा थी। यही नहीं इस समय के दौरान इनके द्वारा करीब 63 लाख रुपये का लोन भी उतारा गया। विजिलेंस जांच में यह भी सामने आया है कि बर्खास्त डीएसपी गुरशेर सिंह और उसके परिवार के सदस्यों द्वारा अपनी आमदन से ज्यादा 2 करोड़ 59 लाख 30 हजार 090 रुपये खर्च किया जो कि 96.99 प्रतिशत बनता है। 

परिवार के सदस्यों की कमाई

विजिलेंस ब्यूरो के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 1 अप्रैल 2021 को बर्खास्त डीएसपी गुरशेर सिंह और उसके परिवार के सदस्यों के खातों में 3,00,903 रुपये जमा थे। इन पर 3,17,415 रुपये का लोन था। फर्म की बैंक स्टेटमेंट के अनुसार बर्खास्त डीएसपी गुरशेर सिंह और उसके परिवार के सदस्यों के करीब 90 लाख रुपये थे। विजिलेंस के पास जांच के दौरान 96,73,000 रुपये आमदन की जानकारी थी। वहीं 31 मार्च 2024 तक बैंक स्टेटमेंट और बयान के अनुसार बर्खास्त डीएसपी और उनकी मां के पास कुल 2 करोड़ 47 लाख 50 हजार की अचल संपत्ति की जानकारी थी। 

इसके अलावा अलग-अलग बैंक स्टेटमेंट के अनुसार 31 मार्च 2024 को करीब 83 लाख से अधिक का बैंक बैलेंस मिला। इनके बैलेंस शीट के अनुसार 25 लाख रुपये के करीब बैंक लोन लिया गया था। बैलेंस शीट के अनुसार बर्खास्त डीएसपी और उसके परिवार के सदस्यों ने 1.81 करोड़ के करीब रकम कंपनियों, फर्मों और सोसाइटियों आदि में जमा भी करवाई। 

एफआईआर में बर्खास्त डीएसपी गुरशेर व उसके परिवार के सदस्यों के नाम पर चेक पीरियड के अंत में 5.42 करोड़ रुपये के संसाधन दर्ज हैं।

कई गैंग से हैं अच्छे संपर्क 

विजिलेंस के अधिकारियों की मानें तो आरोपी के लॉरेंस बिश्नोई गैंग के अलावा कई अन्य गैंग से अच्छे संपर्क थे। गैंगस्टर लॉरेंस का पुलिस कस्टडी में इंटरव्यू कराने के नाम पर मोटी रकम भी वसूल की गई थी। इससे पहले भी बर्खास्त डीएसपी का कई मामलों में नाम सामने आ चुका था।



Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *