01 जुलाई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप क्या चाहते हैं, ये जानना किसी भी राजनीतिक विश्लेषक के बस की बात नहीं. सोचिए, जिस एलन मस्क के साथ चुनाव प्रचार करके वो यहां तक पहुंचे, उन्हें भी ट्रंप अपना नहीं सके. आज हालात ये हैं कि एलन मस्क ने अपने एक्स अकाउंट से साफ तौर पर लिख दिया कि अमेरिका में अब नई पार्टी की ज़रूरत है क्योंकि मौजूदा दो पार्टियां एक जैसी ही हो चुकी हैं.

टेस्ला के मालिक और अरबपति एलन मस्क ने एक बार फिर से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खर्च संबंधी बिल की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि यह बिल दिखाता है कि देश को अब एक नई राजनीतिक पार्टी की जरूरत है. उन्होंने न सिर्फ डोनाल्ड ट्रंप के बिल में किए गए बेतहाशा खर्चे को ‘पागलपन’ करार दिया है, बल्कि कर्ज की सीमा को 5 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ाने पर भी तंज़ कसा.

आपको बता दें कि पहले भी डोनाल्ड ट्रंप के बिग ब्यूटीफुल वाले खर्च को लेकर एलन मस्क अपनी बात कह चुके हैं. ट्रंप से इस बिल को लेकर सार्वजनिक तौर पर बहस भी हुई थी लेकिन उन्होंने बाद में अपना बयान वापस भी ले लिया. एलन मस्क के कारोबार पर भी इसका असर बड़ा था और उनकी कंपनी की मार्केट वैल्यू 150 अरब डॉलर तक गिर गई थी. इसके बाद से मस्क और ट्रंप के बीच इस बिल को लेकर बहस होती ही रहती है लेकिन नई राजनीतिक पार्टी वाला बयान डोनाल्ड ट्रंप को ज़रूर झटका देगा

क्यों कहा पोर्की पिग पार्टी?

मस्क ने अपनी पोस्ट में अमेरिका के पॉलिटिकल सिस्टम पर करारा तंज कसते हुए पोर्की पिग पार्टी जुमले का इस्तेमाल किया है. यहां पर पोर्की पिग उन्होंने किसी औपचारिक पार्टी के लिए सीधे तौर पर नहीं लेकिन अमेरिका की राजनीति नीतियों और खर्चीले बिल को लेकर इस्तेमाल किया है. पोर्की पिग लूनी ट्यून्स के कार्टून कैरेक्टर का नाम है, जो अपनी कॉमिक छवि और भोलेपन की वजह से जाना जाता है. एलन मस्क इस जुमले के जरिए अमेरिका के एकल पार्टी सिस्टम को टार्गेट कर रहे हैं और उनका कहना है कि ये पार्टियां जनता को छोड़कर सिर्फ अपने बारे में सोचती हैं.

एलन मस्क का राजनीतिक सिस्टम पर प्रहार और नई राजनीतिक पार्टी की जरूरत वाले बयान को मिलाकर देखा जाए, तो ये अमेरिका के भविष्य की कुछ और कहानी दिखा रहा है. पहले डोनाल्ड ट्रंप व्यापार के रास्ते से राजनीति तक पहुंचे, तो क्या अब मस्क भी इसी तैयारी में हैं? हालांकि इस मामले में भी काफी पेंच हैं.

सारांश:
एलन मस्क ने अमेरिका में चल रही राजनीतिक हलचलों के बीच एक नया बयान देकर हलचल मचा दी है। उन्होंने “बिग ब्यूटीफुल बिल” को लेकर एक ऐसा कमेंट किया है जिसे सीधे तौर पर डोनाल्ड ट्रंप पर तंज माना जा रहा है। सोशल मीडिया पर यह बयान तेजी से वायरल हो रहा है और ट्रंप समर्थकों में नाराजगी देखी जा रही है। माना जा रहा है कि मस्क आने वाले चुनावों में अपनी भूमिका और तेज कर सकते हैं।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *