तेहरान 01 जुलाई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : इजरायल के ऑपरेशन राइजिंग लायनकी चर्चा दुनियाभर में खूब हुई. इस ऑपरेशन ने ईरान और इजरायल के बीच युद्ध करा दिया, जिसमें इजरायल की मदद के लिए अमेरिका को भी उतरना पड़ गया. दोनों देशों ने मिलकर ईरान के परमाणु ठिकानों को बारूद से पाट दिया. दिलचस्प ये है कि इतने के बाद भी हालात कुछ ऐसे हैं कि ईरान मान ही नहीं रहा कि उसके परमाणु कार्यक्रम को इससे कोई नुकसान हुआ है. एक बार फिर से वो अमेरिका को सीधी धमकी दे रहा है.

‘वार्ता बहाली में वक्त लगेगा, परमाणु कार्यक्रम शुरू करने में नहीं’

ईरान-इजरायल के बीच जमीनी स्तर पर भले ही युद्ध रुका हुआ है लेकिन शांति बिल्कुल नहीं है. ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने अमेरिका को सीधे तौर पर धमकी दी है कि उन्हें वार्ता बहाल करने में वक्त लग सकता है लेकिन ईरान को अपना परमाणु कार्यक्रम शुरू करने में समय नहीं लगेगा. सीबीएस न्यूज से बात करते हुए अरागची ने कहा – ‘मुझे नहीं लगता है कि वार्ता इतनी जल्दी शुरू हो पाएगी, लेकिन ईरान जल्दी ही यूरेनियम एनरिचमेंट का काम शुरू कर देगा.’ उन्होंने साफ कहा है कि बातचीत तभी होगी, जब अमेरिका ये कहेगा कि वो उस पर फिर हमला नहीं करेगा.

ईरानी हैकर्स की ट्रंप के मेल लीक करने की धमकी

उधर ईरानी हैकर्स अमेरिका को अलग ही धमकी दे रहे हैं. उनका दावा है कि उनके पास अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सर्कल से हैक किए हुए ई-मेल्स मौजूद हैं. वे पहले भी इस तरह के दस्तावेज लीक कर चुके हैं, जो मेल्स साल 2024 में अमेरिकी इलेक्शन से जुड़े हुए थे. रॉयटर्स के साथ ऑनलाइन चैट्स में रॉबर्ट के नाम से हैकर ने कहा कि उनके बाद व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ सुसी वाइल्स, डोनाल्ड ट्रंप के वकील लिंडसे हैलिंगन और एडवाइजर रोजर स्टोन के 100 गीगाबाइट्स के ई-मेल मौजूद हैं. वे इन ई-मेल्स को पत्रकारों या किसी और के हाथों बेच भी सकते हैं.

सारांश:
ईरान ने एक बार फिर अमेरिका को कड़ी चेतावनी दी है। ईरानी अधिकारियों ने साफ कहा है कि अगर बातचीत में देरी हुई तो देश अपना परमाणु कार्यक्रम बातचीत से पहले ही दोबारा शुरू कर देगा। यह बयान तब आया है जब अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु समझौते को लेकर फिर से बातचीत की उम्मीद जताई जा रही थी। इस चेतावनी से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तनाव बढ़ने की आशंका है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *