मुंबई 03 जुलाई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : पाकिस्तान के एक क्रिकेटर हुए जावेद मियांदाद. वैसे भी भारत में ये नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं. पूर्व पाकिस्तान कप्तान ने भारत को क्रिकेट के मैदान पर कई झटके दिए. अब बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने बताया है कि कैसे मियांदाद की वजह से उनकी शादी ‘बर्बाद‘ हो गई थी.

आमिर ने हाल ही में अपनी पहली शादी से जुड़ा एक दिलचस्प और अनसुना किस्सा शेयर किया है, जिसमें वह बताते हैं कि किस तरह उनके कोर्ट मैरिज वाले दिन इंडिया-पाकिस्तान के एक हाई-वोल्टेज मैच ने शादी की चमक फीकी कर दी और इसका गुनहगार कोई और नहीं बल्कि जावेद मियांदाद ही थे.

चोरी-छिपे रीना दत्ता से की थी शादी

आमिर खान और रीना दत्ता ने बहुत ही कम उम्र में परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर कोर्ट मैरिज कर ली थी. उस समय आमिर सिर्फ 21 साल के थे और दोनों एक-दूसरे के प्यार में पूरी तरह डूबे हुए थे, लेकिन रीना के माता-पिता इस रिश्ते के सख्त खिलाफ थे, इसलिए दोनों ने चुपचाप शादी करने का फैसला किया. आमिर ने बताया:

हमें लगा था कि घर पहुंचते ही सब लोग पूछेंगे– कहां थे इतनी देर? लेकिन सब तो इंडिया-पाकिस्तान मैच में इतने व्यस्त थे कि किसी ने ध्यान ही नहीं दिया कि हम घर पर नहीं हैं.

मियांदाद का आखिरी गेंद पर छक्का और आमिर का टूटा दिल

आमिर ने बताया कि जिस दिन उन्होंने शादी की, उसी दिन भारत और पाकिस्तान के बीच एक ऐतिहासिक मैच चल रहा था. भारत जीत के बेहद करीब था, लेकिन आखिरी गेंद पर जावेद मियांदाद ने छक्का जड़कर भारत के हाथों से जीत छीन ली. आमिर ने कहा:

मैं भी सबके साथ मैच देख रहा था और जैसे ही मियांदाद ने आखिरी गेंद पर छक्का मारा, मेरी खुशी काफूर हो गई. मैं बिल्कुल डिप्रेशन में चला गया. शादी का दिन था, लेकिन वो छक्का सब कुछ बिगाड़ गया

फ्लाइट में मियांदाद से हुई टक्कर तब की शिकायत

आमिर खान यहीं नहीं थमे उन्होंने आगे की भी कहानी सुनाई और बताया कि कैसे उन्होंने इस बात की शिकायत जावेद मियांदाद से की. बकौल आमिर जब वह कई साल बाद जावेद मियांदाद से फ्लाइट में मिले तो उनसे मजाक में बोले- ‘जावेद भाई, आपने ठीक नहीं किया. आपने मेरी शादी बर्बाद कर दी!‘

आमिर की दो शादी और दोनों से तलाक

यानी आसान शब्दों में आमिर की शादी का पहला दिन जितना रोमांटिक था, उतना ही ‘क्रिकेट ड्रामा’ से भरा भी और इसका श्रेय जाता है उस एक आखिरी गेंद को जिसे जावेद मियांदाद ने छक्के के लिए बाउंड्री के पार भेजा और इतिहास रच दिया. इधर भारत मैच हारा और उधर आमिर की शादी यादगार बन गई. आमिर और रीना दत्त का तलाक 2022 में हुआ इसके बाद उन्होंने फिल्म मेकर किरण राव से शादी की, लेकिन उनसे भी 2021 में तलाक ले लिया.

सारांश:
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की शादी टूटने के पीछे की वजह अब 39 साल बाद सामने आई है। एक खुलासे में दावा किया गया है कि एक पाकिस्तानी क्रिकेटर के कारण दोनों के रिश्ते में दरार आई थी। यह चौंकाने वाला राज अब चर्चा में है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *