नई दिल्ली 04 जुलाई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : काइली पेज का असली नाम काइली पाइलेंट है. वे एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री का मशहूर चेहरा थीं. लोग उन्हें नेटफ्लिक्स के रियलिटी शो ‘एलम’ से भी जानते हैं. वे 25 जून को 28 साल की उम्र में चल बसीं. वे अपने हॉलीवुड होम में बेसुध अवस्था में मिलीं. दोस्तों ने मदद के लिए 911 को फोन लगाया, लेकिन कोई आता, उससे पहले ही एक्ट्रेस का निधन हो गया था. जांच अधिकारियों ने ड्रग ओवरडोस से काइली पेज की मौत की आशंका जताई है. घटना की जगह से कथित तौर पर फेंटानाइल और पैराफेर्नेलिया जैसे ड्रग्स मिले, लेकिन आधिकारिक तौर पर निधन की वजह अभी तक सामने नहीं आई है.
काइली पेज की मौत से एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसर गया है. TMZ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रोडक्शन हाउस ब्रेजर्स ने एक बयान में कहा, ‘काइली पेज जहां भी जाती थीं, वहां अपनी जिंदादिल हंसी, दयालु स्वभाव से ध्यान खींचती थीं. हम उनके परिवार, दोस्तों और फैंस के साथ संवेदना जताते हैं.’ काइली पेज 2016 में एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में आई थीं. वे तुरंत लोकप्रिय हो गईं. वे 200 से ज्यादा सीन में नजर आई थीं. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के बड़े नामों के साथ काम किया, जिसमें ब्रेजर्स, विक्सन मीडिया ग्रुप और नॉटी अमेरिका शामिल हैं.
ड्रग्स ओवरडोस से कई सितारों की गई जान
काइली पेज की मौत से एक गंभीर समस्या की ओर ध्यान खींचा है. फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स ओवरडोस से मौत के मामलों में इजाफा हुआ है. फेंटानाइल, हेरोइन जैसे ड्रग से 50 गुना ज्यादा असरदार है. इस ड्रग्स के चलते बीते कुछ सालों में कई मशहूर शख्सियतों की मौत हुई है. 2016 में ग्रैमी अवॉर्ड विनर आर्टिस्ट प्रिंस की फेंटानाइल की ओवरडोस से मौत हो गई थी. 2018 में रैपर मैक मिलर फेंटानाइल से बनी पिल के सेवन से मर गए थे. एक्टर माइकल के. विलियम 2021 में अपने अपार्टमेंट में मृत मिले थे. टिकटॉक इन्फ्लूएंसर एवा इवांस कथित तौर पर ड्रग ओवरडोस से चल बसी थीं.
बॉलीवुड सितारों पर ड्रग्स सेवन के आरोप
बॉलीवुड सितारों पर ड्रग्स के सेवन के आरोप लगते रहे हैं. सुशांत सिंह राजपूत केस में जांच के दौरान मुंबई में ड्रग्स तस्करी का धंधा लाइमलाइट में आया था. तब कई सितारों पर ड्रग्स लेने के आरोप लगे थे. ‘बिग बॉस’ फेम एल्विश यादव भी ड्रग्स मामले में फंस चुके हैं. संजय दत्त ने खुले तौर पर ड्रग्स लेने की बात कुबूल की थी. उन्होंने ड्रग्स के नुकसान के बारे में बताते हुए युवाओं को इससे दूर रहने की सलाह भी दी थी. शोबिज की पार्टियों में ड्रग्स के इस्तेमाल की खबरें सुर्खियां बटोरती रही हैं. न्यूज18 इंग्लिश की रिपोर्ट के अनुसार, फेंटानाइल का इस्तेमाल दर्द के इलाज के लिए होता है. इस ड्रग को हेरोइन से 50 गुना, तो मोर्फीन से 100 गुना ज्यादा असरदार बताया जाता है.
सारांश:
अभिनेत्री और मॉडल काइली पेज की अचानक मौत से फिल्म इंडस्ट्री में सनसनी फैल गई है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी मौत ड्रग्स से जुड़ी हो सकती है, और पुलिस इस एंगल से जांच कर रही है। काइली पेज की मौत ने एक बार फिर ग्लैमर इंडस्ट्री में नशे के बढ़ते असर को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।