नई दिल्ली 09 जुलाई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर कल से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले इंग्लिश खेमे में खलबली मची हुई है. इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज और 604 टेस्ट विकेटधारी स्टुअर्ट ब्रॉड का बयान कुछ यही इशारा कर रहा है.

दरअसल, पांच टेस्ट मैच की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 1-1 की बराबरी के साथ ही जसप्रीत बुमराह भी भारतीय टीम में लौट चुके हैं. अब भारतीय पेस तिकड़ी काफी मजबूत नजर आ रही है.

ब्रॉड ने भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद स्काई स्पोर्ट्स पैनल चर्चा के दौरान कहा:

अगर मैं इंग्लैंड की बल्लेबाजी लाइनअप में होता तो यह भारतीय गेंदबाजी आक्रमण मुझे चिंतित कर देता. गेंद लॉर्ड्स में ढलान पर आसानी से नीचे आती है. आकाशदीप स्टंप टू स्टंप गेंदबाजी करते हैं और अगर गेंद स्विंग करती है तो बुमराह लेट मूवमेंट के साथ घातक साबित होंगे.आकाशदीप-सिराज और बुमराह
पिछले मैच में 10 विकेट लेने वाले आकाशदीप और सात विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज को लॉर्ड्स में स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह का साथ मिलने वाला है. बुमराह की वापसी से प्रसिद्ध कृष्णा का बाहर जाना तय है.

बुमराह की वापसी से भारत और मजबूत
शायद यही कारण है कि साल 2023 में संन्यास ले चुके स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा है कि अगर वह मौजूदा इंग्लिश टीम का हिस्सा होते तो उन्हें भी इस भारतीय पेस अटैक से डर लगता. पिछले मैच में भारतीय टीम ने चौथे दिन इंग्लैंड के सामने 608 रन का असंभव लक्ष्य रखा था.

336 रन से जीता था भारत
जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 271 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी. स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में 28 साल के आकाशदीप ने दूसरी पारी में 99 रन देकर छह विकेट झटके थे, जिसके बाद भारत ने विदेशी सरजमीं पर अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए इंग्लैंड को 336 रन से हराया था.

सारांश:
IND vs ENG टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड के 604 विकेट ले चुके दिग्गज गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन ने भारतीय गेंदबाज़ी आक्रमण को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने खासतौर पर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की त्रिमूर्ति को खतरनाक बताया। एंडरसन ने माना कि लॉर्ड्स टेस्ट में इन भारतीय गेंदबाज़ों की “दादागिरी” भारी पड़ सकती है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *