नई दिल्ली 09 जुलाई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . घर-घर में ‘तुलसी‘ के रूप में पहचान बनाने वालीं स्मृति ईरानी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ नेता भी बन गई हैं. पिछले काफी समय से तुलसी पर्दे से दूर थीं. हाल ही में एकता कपूर के हिट टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के दूसरे सीजन की चर्चाएं तेज हुई और फिर स्मृति ईरानी की वापसी की भी खबरें छा गईं. ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीजन 2 का नया प्रोमो जाहिर हुआ और इस खबर पर मुहर लग गई कि स्मृति की वापसी तय है. फैंस जहां ‘तुलसी’ को फिर से पर्दे पर देखने के लिए तैयार हैं. वहीं, एक्ट्रेस से पॉलिटिशियन बनीं स्मृति ने साफ कर दिया कि एक्टिंग उनके लिए पार्ट-टाइम काम है.
स्मृति ईरानी ने हाल ही में अपनी कमबैकको लेकर बात की. उन्होंने एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में टीवी पर अपनी वापसी के साथ दूसरी जिम्मेदारी को लेकर भी बात की.
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2′ को बताया ‘साइड प्रोजेक्ट’
टीवी की ‘संस्कारी बहू’ स्मृति ईरानी ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के सीजन 2 के साथ वापसी को उन्होंने ‘साइड प्रोजेक्ट‘ कहते हुए अभिनय और राजनीति के बीच अपने रुख को साफ किया. उन्होंने कहा, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी‘ एक साइड प्रोजेक्ट है. ज्यादातर दर्शकों के लिए, यह प्रोजेक्ट एक व्यक्ति नहीं है, यह हमेशा एक ग्रुप रहा है, जिसमें एक्टर राइटर के साथ पूरी टीम शामिल होती हैं.
‘मैं फुल-टाइम राजनीतिज्ञ और पार्ट-टाइम एक्ट्रेस हूं’स्मृति ईरानी ने आगे कहा, ‘मैं, बहुत विनम्रता से कहूं तो, उस समूह में सबसे पहचानने योग्य चेहरा हूं, लेकिन मैं एक फुल-टाइम राजनीतिज्ञ और पार्ट-टाइम एक्ट्रेस हूं.‘ उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि जैसे कुछ नेता वकील, प्रोफेसर या पत्रकार रहते हुए राजनीति करते हैं, वैसे ही वो भी कैमरे से जुड़ी रहीं.
49 साल की उम्र में 25 साल का सफर, किस्मत-मेहनत दोनों
जब उनसे एक्टिंग में वापसी को लेकर सवाल किया गया, तो स्मृति ने अपने पूरे करियर पर गर्व जताया. उन्होंने कहा, ‘49 साल की उम्र में 25 साल का सफर, न केवल मीडिया में, बल्कि राजनीति में भी… यह एक आशीर्वाद है.’ उन्होंने माना कि इसमें किस्मत और मेहनत दोनों का बड़ा रोल रहा. उन्होंने आगे कहा, अधिक महत्वपूर्ण बात यह है कि अगर आप एक महिला हैं और लगातार दो और आधे दशक तक मीडिया और राजनीति में टॉप पर बनी रहती हैं, तो यह कोई मामूली उपलब्धि नहीं है. लेकिन इसमें कहीं न कहीं भाग्य और किस्मत का भी योगदान रहा है.
लोग हुए नॉस्टैल्जिया
टीवी का लेजेंडरी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ दोबारा लौट रहा है. स्मृति भले इसे ‘साइड प्रोजेक्ट‘ बता रही हों, लेकिन ऑडियंस के लिए ये बड़ी खबर है. फिलहाल शो की कहानी और कास्ट पर ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन स्मृति की वापसी ने ही सोशल मीडिया पर नॉस्टैल्जिया की लहर चला दी है.
सारांश:
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में साफ किया कि टेलीविजन शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ उनके लिए सिर्फ एक साइड प्रोजेक्ट है। उन्होंने कहा, “मैं फुल-टाइम पॉलिटिशियन हूं और पार्ट-टाइम एक्ट्रेस।” उनके इस बयान ने यह स्पष्ट कर दिया कि राजनीति उनकी प्राथमिकता है, जबकि एक्टिंग अब शौक भर है।