नई दिल्ली 09 जुलाई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : बॉलीवुड की जिंदगी बाहर से जितना चमक-दमक वाली लगती है, भीतर ही भीतर कई दर्दभरे किस्सों को समाए हुए है. अब ट्रांस एक्ट्रेस बॉबी डार्लिंग ने अपने बॉलीवुड स्ट्रग के बारे में बताया है. बॉबी डार्लिंग को दर्शक ‘स्टाइल’ और ‘चलते चलते’ जैसी फिल्मों से जानते हैं. वे ‘बिग बॉस’ का भी हिस्सा रही हैं.
बॉबी डार्लिंग ने खासतौर पर फिल्म ‘मैंने दिल तुझको दिया’ में काम करने का अनुभव बयां किया, जिसमें सोहेल खान ने लीड रोल निभाया था. फिल्म की शूटिंग के दौरान बॉबी के साथ गलत बर्ताव हुआ था. वे अच्छी-खासी पहचान के बावजूद आर्थिक तंगी से जूझ रही थीं. उन्होंने बताया कि सोहेल के साथ काम करने का अनुभव अच्छा था, लेकिन प्रोड्यूसर बंटी वालिया की वजह से उन्हें अपमानित महसूस हुआ.
डर के चलते सलमान खान से नहीं की शिकायत
फिल्म में रोल बढ़ने के बाद बॉबी डार्लिंग ने ज्यादा पेमेंट की मांग की, लेकिन उन्हें अच्छा रिएक्शन नहीं मिला. एक्ट्रेस की डिमांड को खारिज कर दिया. ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने खराब अनुभव के बावजूद सोहेल-सलमान के साथ अच्छी यादें साझा कीं जो शूटिंग के दौरान उनके साथ अच्छे से पेश आए थे. बॉबी ने खुलासा किया कि वे शूटिंग के दौरान पेमेंट विवाद पर सोहेल और सलमान से बात करना चाहती थीं, लेकिन चुप्पी साधे रखी.
सारांश:
अभिनेत्री बॉबी डार्लिंग ने एक पुराने दर्दनाक अनुभव को साझा करते हुए कहा कि सोहेल खान की फिल्म के सेट पर उनके साथ अनुचित व्यवहार हुआ था। उन्होंने बताया कि उस वक्त वह सलमान खान से शिकायत करना चाहती थीं, लेकिन चुप रह गईं। अब सालों बाद उन्होंने इस घटना को लेकर अपना दर्द बयां किया है, जिससे इंडस्ट्री में एक बार फिर अंदरूनी व्यवहार पर सवाल उठ रहे हैं।