चंडीगढ़ 10 जुलाई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) मानसून धीमा पड़ने के बाद अब शहर में बादल कहीं जमकर बरस रहे हैं तो कहीं गरजने के बाद सिर्फ उम्मीद भर जगाकर आगे निकल रहे हैं। बुधवार सुबह से ही देर रात तक ऐसा ही होता रहा। सुबह के समय साढ़े नौ बजे के बाद शहर के नर्दन सैक्टरों के अलावा सैक्टर 16 से 27 सैक्टर और सर्दन एरिया के कुछ सैक्टरों में खूब बारिश हुई लेकिन बाकी सैक्टरों में मामूली बूंदाबांदी ही हुई। शाम ढलने के बाद फिर सैक्टर 26 और मध्य मार्ग के साथ लगते नर्दन सैक्टरों में अच्छी खासी बारिश हुई लेकिन सर्दन सैक्टरों में बादल गरजने के बाद बारिश के छींट ही गिरा पाए।

शहर में बादलों के बरसने का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सैक्टर 39 के मौसम विज्ञान केंद्र में बुधवार शाम साढ़े पांच बजे तक सिर्फ 1.8 मिलीमीटर बारिश ही दर्ज हुई जबकि शहर के कई हिस्सों में सुबह और फिर शाम को अच्छी बारिश हुई। इस वजह से हवा में नमी की मात्रा लगातार 88 फीसदी के आसपास बने रहने से पूरे शहर में ही लोगों को उमस परेशान किए हुए है। आने वाले दिनों में शुक्रवार से बारिश और कम होने के आसार जताए गए हैं। 

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *