11 जुलाई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रूख के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के लास्ट ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार को लाल निशान में कारोबार करते दिखे। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के अप्रैल-जून 2025 तिमाही के नतीजे कमजोर रहने के चलते आईटी शेयर दबाव में दिखे।
शेयर बाजार में दोपहर के सौदों के दौरान गिरावट जारी है। बीएसई सेंसेक्स 684.51 अंक या 0.82 फीसदी टूटकर 82,505.77 पर पहुंच गया। इसी तरह, निफ्टी में भी 189.90 अंकों या 0.75 फीसदी की गिरावट आई और यह 25,165.35 पर ट्रेड कर रहा था।
ब्रोडर मार्केट की बात करें तो निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 दोनों में करीब 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
Nifty IT Index 1.35% गिरा
टीसीएस के अप्रैल-जून तिमाही 2025 नतीजे कमजोर रहने की वजह से आईटी स्टॉक्स में आज गिरावट देखी जा रही है। बाजार खुलते ही निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.35 फीसदी से ज्यादा गिर गया। सबसे ज्यादा गिरावट इंफोसिस में आई। टीसीएस के शेयर पर भी दबाव दिखा।
आज इन फेक्टर्स पर होगी निवेशकों की नजर
शेयर बाजार के लिए कई अहम फैक्टर्स का असर देखने को मिल सकता है। सेंसेक्स और निफ्टी की चाल पर इंडिया-US ट्रेड डील की बातचीत, डॉनल्ड ट्रंप का कनाडा पर 35% टैरिफ लगाने का ऐलान, TCS के Q1 रिजल्ट, इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टमेंट का ट्रेंड, प्राइमरी मार्केट की हलचल और ग्लोबल संकेतों का मिलाजुला असर रह सकता है।
ग्लोबल मार्केट का हाल
एशिया-पैसिफिक के बाजारों में आज मिला-जुला रुख देखने को मिला। इसकी बड़ी वजह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का वह ऐलान है जिसमें उन्होंने 1 अगस्त से कनाडा से आने वाले सामानों पर 35% टैरिफ लगाने की बात कही है। ट्रंप ने यह भी कहा कि वह अधिकतर ट्रेडिंग पार्टनर्स पर 15–20% का ब्लैंकेट टैरिफ लगाने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने महंगाई और शेयर बाजार पर इसके असर को लेकर चिंताओं को नकार दिया है।
एशियाई बाजारों की बात करें तो निक्केई में 0.21% की तेजी देखी गई, जबकि टोपिक्स इंडेक्स 0.71% चढ़ा। कोस्पी मामूली 0.013% ऊपर रहा और ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 0.064% की हल्की गिरावट में रहा।
वहीं, गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में मजबूती रही। S&P 500 इंडेक्स 0.27% की बढ़त के साथ 6,280.46 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। Nasdaq कंपोजिट भी लगातार दूसरे दिन नए शिखर पर पहुंचा और 0.09% की तेजी के साथ 20,630.67 पर बंद हुआ। Dow Jones इंडस्ट्रियल एवरेज 192.34 अंक या 0.43% चढ़कर 44,650.64 पर बंद हुआ।
सारांश:
शेयर बाजार में गुरुवार को भारी गिरावट देखी गई, जहां सेंसेक्स 700 अंकों से अधिक टूट गया। Q1 रिजल्ट्स के बाद IT सेक्टर में कमजोरी देखने को मिली, जिसमें TCS के शेयर 2% और Tata Elxsi के शेयर 8% तक गिर गए। निवेशकों में निराशा का माहौल रहा, खासकर टेक और मिडकैप शेयरों में दबाव बना रहा। मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, कमजोर आय परिणाम और वैश्विक संकेतों ने गिरावट को बढ़ावा दिया।