11 जुलाई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) पश्चिम बंगाल में एक बार फिर हलचल बढ़ गई है. बंगाल में राजनीतिक तनाव और विवादों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा. एक तरफ जहां कोलकाता के पास टीएमसी नेता की गोली मारकर निर्मम हत्या ने सनसनी फैला दी, वहीं दूसरी ओर जलपाईगुड़ी में टीएमसी और बीजेपी नेताओं का एक कार में शराब पीते पकड़े जाने का मामला चर्चा में है.
पश्चिम बंगाल के बांगर में तृणमूल नेता रज्जाक खान पर जानलेवा हमला हुआ. चलताबेरिया इलाके में घर लौटते वक्त बदमाशों ने टीएमसी नेता रज्जाक खान की गोली मारकर हत्या कर दी. उन्हें अस्पताल में मृत घोषित किया गया. यह घटना गुरुवार करीब रात 9.45 बजे की है. इस हमले के बाद इलाके में तनाव है. लोग तत्काल कार्रवाई व कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं. बहरहाल, पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
टीएमसी ने इस हमले के लिए आईएसएफ पर आरोप लगाए हैं. टीएमसी नेता सौकत मोल्लाह ने आरोपो लगाया है कि यह आईएसएफ का किया धरा है. फिलहाल, पुलिस खोजी कुत्ते के सहारे इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने की कोशिश में जुटी है. हालांकि, अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. यह घटना हाल के महीनों में टीएमसी नेताओं पर हुए हमलों की कड़ी में एक और मामला है, जिससे राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठ रहे हैं.
दूसरी घटना में एक कार में भाजपा और टीएमसी नेता जाम छलकाते पकड़े गए हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, जलपाईगुड़ी के अपालचंद जंगल के पास एक निजी कार में टीएमसी नेता और बीजेपी महिला मोर्चा की जलपाईगुड़ी जिला अध्यक्ष दीपा बनिक अधिकारी को एक साथ शराब पीते पकड़ा गया. स्थानीय लोगों ने कार को लंबे समय तक खड़ा देखकर शक जताया और जब भीड़ ने कार के अंदर झांका तो यह चौंकाने वाला नजारा सामने आया. दीपा बनिक अधिकारी ने इसे राजनीतिक साजिश करार दिया, लेकिन दोनों पार्टियों ने इस मामले पर आधिकारिक बयान देने से परहेज किया है.
सारांश:
पश्चिम बंगाल में सियासी माहौल गरमाया हुआ है। एक तरफ TMC नेता की हत्या से हड़कंप मचा है, वहीं दूसरी ओर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें TMC लीडर को BJP नेत्री के साथ कार में जाम छलकाते देखा गया। इस घटना ने दोनों पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप को और तेज कर दिया है। विपक्ष इसे टीएमसी की दोहरी नीति बता रहा है, जबकि टीएमसी सफाई दे रही है।