नई दिल्ली 11 जुलाई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) दुनिया के बेहतरीन फील्डर में से एक भारतीय टीम के रवींद्र जडेजा के हाथ में जब बॉल जाती है तो बल्लेबाज रन लेने का इरादा बदल देते हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. जो रूट 98 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे जब बॉल जडेजा के पास गई और उन्होंने उठाकर जो इस इंग्लिश बैटर को ललकारा रन लेकर दिखा. हालांकि ये मजाकिया अंदाज में था और जो रूट भी इस पर मुस्कुराते रह गए.

इंग्लैंड के कप्तान ने लगातार तीसरे टेस्ट में भारत के खिलाफ टॉस जीता. पिछले दो मैच में पहले गेंदबाजी करने वाले बेन स्टोक्स ने इस बार बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. दिन का खेल खत्म होने के वक्त जो रूट 99 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि कप्तान बेन स्टोक्स 39 रन के स्कोर पर थे. टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए थे. दूसरे दिन के खेल में भारत का इरादा जहां इंग्लैंड को जल्दी से जल्दी ऑलआउट करने का होगा तो वहीं मेजबान टीम बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेगी.

जडेजा ने जो रूट को ललकारा

190 बॉल खेलने के बाद 98 रन पर बल्लेबाजी कर रहे जो रूट ने तीसरे टेस्ट मैच के आखिरी सेशन में रन लेना चाहते थे लेकिन जडेजा की वजह से रुक गए. इंग्लैंड की पहली पारी के 83वें ओवर की चौथी गेंद पर आकाश दीप की गेंद पर उन्होंने शॉट खेला. 34 साल के रूट दो रन लेने के लिए बेताब थे ताकि वह पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले अपना शतक पूरा कर सकें. दुनिया के नंबर 1 टेस्ट ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने गेंद को रोक दिया और उन्होंने मजाक में रूट को दूसरा रन लेने के लिए उकसाया ताकि वह अपना शतक पूरा कर सकें.

जो रूट और रवींद्र जडेजा के बीच इस शानदार पल का वीडियो फैंस ने X पर शेयर किया और यह इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया. रूट गुरुवार को अपना 37वां टेस्ट शतक पूरा करने के लिए इतने बेताब थे कि उन्होंने दूसरा रन पूरा करने के लिए आधा रास्ता भी दौड़ लिया लेकिन यह संभव नहीं हो पाया. 191 गेंदों पर 99 रन बनाकर नाबाद रहने के बावजूद रूट ने 1 रन नहीं लिया.
सारांश:
लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान रवींद्र जडेजा ने जो रूट को स्लेजिंग करते हुए चुनौती दी—”आजा रन लेकर दिखा”। यह नजारा तब देखने को मिला जब रूट रन लेने के लिए झिझकते नजर आए और जडेजा ने तेज फुर्ती दिखाते हुए उन्हें रोक दिया। जडेजा की आक्रामक फील्डिंग और चालाकी ने इंग्लिश बल्लेबाजों पर दबाव बना दिया है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *