17 जुलाई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में मंगलवार दोपहर एक रहस्यमयी घटना ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड में डाल दिया. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आधिकारिक आवास व्हाइट हाउस के नॉर्थ लॉन में एक अज्ञात शख्स ने अचानक कोई संदिग्ध वस्तु फेंक दी, जिससे पूरे परिसर में हड़कंप मच गया. तुरंत ही व्हाइट हाउस को लॉकडाउन कर दिया गया और सुरक्षाकर्मी हरकत में आ गए. मीडिया प्रतिनिधियों को फौरन ब्रीफिंग रूम में पहुंचाया गया. लगभग 30 मिनट की सघन जांच और तनावपूर्ण माहौल के बाद सीक्रेट सर्विस ने ‘ऑल-क्लियर’ घोषित किया और प्रेस को बाहर जाने की इजाजत दे दी गई.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक अज्ञात व्यक्ति ने व्हाइट हाउस की बाड़ के पार कुछ फेंका था. सीक्रेट सर्विस ने बिना समय गंवाए पूरे इलाके को सील कर दिया और पेंसिलवेनिया एवेन्यू भी बंद कर दी गई. प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बाद में बयान जारी करते हुए बताया, ‘किसी ने अपना फोन फेंक दिया था.’ हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि एक साधारण फोन फेंकने से इतनी सख्त सुरक्षा प्रक्रिया क्यों लागू हुई. गौर करने वाली बात यह है कि यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पेंसिलवेनिया के एक कार्यक्रम के लिए रवाना होने ही वाले थे.

ट्रंप पर पहले भी हो चुका है जानलेवा हमला

ठीक एक साल पहले इसी राज्य में ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें उनकी एक कान से खून निकल आया था. तब एक फायरफाइटर की मौत हुई थी और दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. आज भी वह हमला अमेरिकी राजनीति की सबसे भयावह घटनाओं में गिना जाता है. हमलावर थॉमस मैथ्यू क्रूक्स को लेकर जांच एजेंसियां अब तक यह नहीं पता लगा सकी हैं कि आखिर उसने गोली क्यों चलाई थी. इस घटना ने व्हाइट हाउस की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं. अगर सिर्फ फोन फेंकने से इतना बड़ा अलर्ट जारी करना पड़ा, तो इसका मतलब यह है कि एजेंसियां अब हर संदिग्ध हरकत को लेकर बहुत ज्यादा सतर्क हो गई हैं.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *