नई दिल्ली 21 जुलाई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में हैं जिन्हें आप भले ही भूल गए हों, लेकिन इन फिल्मों के गानों को आप नहीं भूले होंगे. आज भी गली-मोहल्ले में चाय के नुक्कड़ पर ये गाने बजते ही लब अपने आप ही गुनगुनाने लगते हैं औऱ पुरानी यादें मिनटों में ताजा हो जाती हैं. आज बॉलीवुड की एक ऐसी फिल्म के बारे में बात करने जा रहे हैं जो बॉक्स-ऑफिस पर फ्लॉप रही थी, लेकिन इस गाने ने धूम मचा दी थी. जब फिल्म का गाना रिलीज हुआ था, तो हर गली-मोहल्ले में यही गाना बजता था.

बात कर रहे हैं फिल्म ‘जख्म’ की. साल 1998 में आई महेश भट्ट की इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था. इस फिल्म में महेश भट्ट की बड़ी बेटी पूजा भट्ट ने लीड रोल अदा किया था. पूजा भट्ट के साथ अजय देवगन, नागार्जुन, सोनाली बेंद्रे, कुणाल खेमू ने अहम किरदार अदा किया था. फिल्म के निर्देशन की कमान महेश भट्ट ने संभाली थी.

 रिलीज होते ही छा गया था गाना

बेटी के करियर को दिशा देने के लिए महेश भट्ट ने करोड़ों रुपए दांव पर लगा दिए थे. उन्होंने 4 करोड़ रुपए के बजट में फिल्म का निर्देशन किया था, लेकिन फिल्म के फ्लॉप होते ही डायरेक्टर के सारे पैसे पानी में बह गए. हालांकि फिल्म में पूजा भट्ट, अजय देवगन और नागार्जुन के अभिनय को काफी सराहा गया था. इस फिल्म का गाना गली में आज चांद निकला सुपरहिट रहा था. गली में आज चांद निकला हर महबूब का पसंदीदा गाना बन गया था.

अजय देवगन को मिला था नेशनल अवॉर्ड

फिल्म को क्रिटिक्स ने भी काफी सराहा था. इसमें अजय देवगन के अभिनय को इतना सराहा गया कि फिल्म में शानदार काम के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला था. फिल्म को कई फिल्मफेयर सहित कुल 12 अवॉर्ड्स मिले थे. ‘जख्म’ को सिल्वर लोटस अवार्ड भी मिला था.
ओटीटी पर मौजूद है फिल्म

फिल्म क्रिटिक्स द्वारा सराही गई फिल्मों में से एक है. इसको आईएमडीबी ने 7.9 रेटिंग दी है. फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो औऱ जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

सारांश:

1998 में एक डायरेक्टर ने अपनी बेटी को लॉन्च करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर एक फिल्म बनाई, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई। बावजूद इसके, फिल्म का एक गाना इतना लोकप्रिय हुआ कि वह गली-मोहल्लों की शान बन गया और आज भी लोगों की जुबान पर है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *