नई दिल्ली 21 जुलाई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . तेलुगु सुपरस्टार राम चरण इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पेड्डी’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. इसमें वह बिल्कुल अलग अवतार में नजर आएंगे. फिलहाल वह फिल्म के अगले शेड्यूल की तैयारी में लगे हुए हैं. इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक ऐसी तस्वीर पोस्ट कर दी है, जो आग की तरह वायरल हो गई है.
राम चरण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जिम में वर्कआउट करते हुए अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह अपने बाइसेप्स को फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपनी इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘पेड्डी मूवी के लिए तैयारी शुरू. धैर्य. आनंद.’ राम चरण के इस पोस्ट पर उनके फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है.
‘पुष्पा 2’ के एक्शन डायरेक्टर भी फिल्म का हिस्सा
बुची बाबू सना द्वारा निर्देशित स्पोर्ट्स एक्शन ड्रामा फिल्म राम चरण की ‘पेड्डी’ का निर्माण वेंकट सतीश किलारू वृद्धि सिनेमाज बैनर तले कर रहे हैं. प्रोडक्शन हाउस मैथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स इसे प्रस्तुत कर रहे हैं. एक्शन कोरियोग्राफी की जिम्मेदारी नबकांत मास्टर ने संभाली है, जिन्होंने ‘पुष्पा 2’ में अपने हुनर से रूबरू कराया था.
राम चरण के बर्थडे पर रिलीज होगी फिल्म
फिल्म में राम चरण के साथ जाह्नवी कपूर, शिवा राजकुमार, जगपति बाबू और दिव्येंदु शर्मा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. सिनेमैटोग्राफी आर रत्नवेलु, संगीत ऑस्कर विजेता एआर रहमान और एडिटिंग नेशनल अवॉर्ड विजेता नवीन नूली की है, जबकि प्रोडक्शन डिजाइन अविनाश कोल्ला द्वारा किया गया है. यह फिल्म 27 मार्च, 2026 को राम चरण के जन्मदिन पर रिलीज होने वाली है.
डिजास्टर रही राम चरण की ‘गेम चेंजर’ फिल्म
राम चरण को पिछली बार एस. शंकर के डायरेक्शन में बनी पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा फिल्म ‘गेम चेंजर’ फिल्म में देखा गया था. फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी, अंजलि, एसजे सूर्या, श्रीकांत, सुनील, जयराम और समुथिरकानी भी थे. हालांकि यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर बड़ी डिजास्टर साबित हुई थी.
राम चरण ने साल 2007 में शुरू किया था करियर
बताते चलें कि राम चरण ने साल 2007 में चिरुथा से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. अभिनेता को एसएस राजामौली की एक्शन फिल्म ‘मगधीरा’ में पॉपुलैरिटी मिली थी. जिसे उस समय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म का तमगा मिला था. एक्टर ‘आरआरआर’, ‘ऑरेंज’, ‘राचा’, ‘नायक’, ‘जंजीर’, ‘येवडु’, ‘गोविंदुडु अंदरिवदेले’ और ‘ध्रुवा’ जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं.
सारांश:
साउथ सुपरस्टार राम चरण अपनी आने वाली फिल्म “Peddi” के लिए जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी टोन्ड बाइसेप्स वाली एक फोटो शेयर