22 जुलाई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : बहुत लंबे समय बाद ऐसी फिल्म आई है जिसे लेकर जनता क्रेजी हो गई है. न कोई बड़ा सुपरस्टार है न कोई तामझाम. न ही मेकर्स ने कोई लंबा चौड़ा प्रमोशन किया. मगर जिस दिन से फिल्म रिलीज हुई उसी दिन इसने कमाल दिखाना शुरू कर दिया. सिर्फ 3 दिन के अंदर ये वर्ल्डवाइड 100 करोड़ के पार चली गई. ये है अहान पांडे और अनीत पड्डा की सैयारा फिल्म. जिसे लेकर जनता दीवानी हो गई है. खासतौर पर Gen-Z जो थिएटर में चीख-पुकार कर रहे हैं तो कोई गला फाड़कर रो रहा है.
मोहित सूरी के निर्देशन में बनी रोमांटिक-म्यूजिकल ड्रामा सैयारा इसी शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हुई. पहले वीकेंड तक ये 100 करोड़ के पार चली गई. इसका टाइटल सॉन्ग तो हर रील में छाया हुआ है. इस तरह ये पूरी तरह से फिल्म ब्लॉकबस्टर हो गई है.
सबसे ज्यादा चर्चित फिल्म बन गई
यहां गौर करने वाली बात ये है कि लंबे समय के बाद किसी फिल्म को लेकर ऐसा जुनून देखने को मिला है. वो भी साल 2025 में. इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म विक्की कौशल की छावा थी. इसके अलावा तो सलमान खान की सिकंदर हो या कोई दूसरी फिल्म, ऐसी छाप किसी ने नहीं छोड़ी. ये पहली इस साल की ऐसी फिल्म है जो न सिर्फ कमाई में बढ़िया कर रही है बल्कि लोगों के बीच खासा पॉपुलर भी हो गई है.
सैयारा ने काटा खूब हो-हल्ला
थिएटर से ऐसे ढेरों वीडियो सामने आ रहे हैं जिसमें लोग चीख रहे हैं. रो रहे हैं. एक वीडियो खासा वायरल हुआ जिसमें एक यंग लड़का खूब रोता दिख रहा है. एक में तो थिएटर में ही लड़का ड्रिप चढ़वाता दिख रहा है. फिर उसके दोस्त उसे चुप करवाते हैं. ठीक ऐसे ही एक लड़की खूब बिलख-बिलख कर रोती दिखी. वहीं एक तो थिएटर में ही चीखने लगा. कोई अपने टूटे दिल का जख्म हरा कर बैठा तो कोई अपने धोखेबाज पार्टनर को गाली गलौज तक देने लगा. इस तरह थिएटर में इस फिल्म ने खूब हो-हल्ला काटा हुआ है
अहान पांडे का डेब्यू
पांडे फैमिली के राजकुमार अहान पांडे ने सैयारा से डेब्यू किया है. अनन्या पांडे के चचेरे भाई की ये पहली फिल्म है और उन्होंने खूब सक्सेस हासिल की है. इसी तरह अनीत पड्डा की भी पहली बॉलीवुड थिएटर फिल्म है. दोनों की एक्टिंग और डायरेक्शन की भर भरकर तारीफ हो रही है.
सारांश:
हाल ही में रिलीज़ हुई एक फिल्म ने दर्शकों को भावनाओं से इतना भर दिया कि थिएटर में अजीबोगरीब नज़ारे देखने को मिले। कोई दर्शक हाथ में ड्रिप लेकर फिल्म देखने पहुंचा, तो कोई भावुक होकर थिएटर में ही कपड़े उतारकर ज़मीन पर लेट गया। फिल्म की कहानी ने लोगों को अंदर तक झकझोर दिया, जिससे सोशल मीडिया पर भी यह ट्रेंड करने लगी है।