23 जुलाई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : आजकल 100 में 99 लोग खुद की सेहत के लिए भी वक्त नहीं निकाल पा रहे हैं। एक ही घर में रहकर भी दो पल पति-पत्नि, भाई-बहन और फैमिली मेंबर साथ नहीं बैठ पाते। ये सब कहीं ना कहीं बीमारियों की वजह बन रहा है। ब्रिटिश मेडिकल जर्नल की रिपोर्ट में कहा गया है कि पति-पत्नी साथ रहते हैं तो बीपी-शुगर कंट्रोल कहता है। अगर आप सिंगल रहते हैं तो इससे बीमारियों का खतरा काफी बढ़ जाता है। कपल के अलग रहने पर उम्र 10 साल कम हो जाती है। ऐसे में अगर आपको सेहत और रिश्ते एक साथ सुधारने हैं तो इसके लिए साथ मिलकर वर्कआउट करें। स्वामी रामदेव भी वक्त-वक्त पर पेयर योग करने की सलाह देते हैं। वो बताते भी है कि कैसे आप मिलकर भी योगाभ्यास कर सकते हैं। पेयर योग से सेहत और रिश्ते दोनों मज़बूत बनते हैं। स्वामी रामदेव से जानिए इसके फायदे।

कपल योगा में आप उन अभ्यासों की करें जिन्हें अकेले करना मुश्किल हो जाता है। आप एक दूसरे को सपोर्ट करें जिससे कठिन योगा पोज को आप आसानी से कर पाएं। इससे शरीर स्वस्थ बनेगा और आपके आपसी रिश्तों में भी सुधार आएगा। 

योग से भरें रिश्ते में प्यार 

  • सेहत अच्छी होगी
  • रिश्ते मजबूत होंगे
  • निगेटिव एप्रोच खत्म 
  • मोटिवेशन बढ़ेगा

हेल्दी लाइफस्टाइल पेयर योग 

  • जल्दी उठें
  • योग करें
  • हेल्दी डाइट लें
  • तला भुना ना खाएं
  • पूरी नींद लें
  • दिन में 4 लीटर पानी पीएं

स्वस्थ शरीर पाने के लिए क्या खाएं?

  • खाना गर्म और फ्रेश खाएं
  • भूख से कम खाना खाएं
  • खाने में भरपूर सलाद शामिल करें
  • मौसमी फल ज़रूर खाएं
  • खाने में दही-छाछ शामिल करें

स्वस्थ शरीर पाने के लिए किन चीज़ों से बचें

  • चीनी
  •  नमक
  •  चावल
  •  रिफाइंड
  •  मैदा

हमेशा रहेंगे खुश 

  • 8 घंटे की नींद लें 
  • कुछ देर धूप में बैठें
  • पार्क में टहलें 
  • हॉबीज़ को पूरा करें 
  • सिर की मसाज करें 
  • योग जरूर करें 
  • मेडिटेशन फायदेमंद 

सारांश:
स्वामी रामदेव ने ‘पेयर योगासन’ के अभ्यास को जीवन में अपनाने की सलाह दी है। उनका कहना है कि यह योगाभ्यास न केवल शरीर को लचीला और मजबूत बनाता है, बल्कि पार्टनर के साथ भावनात्मक जुड़ाव भी बढ़ाता है। कपल्स के लिए यह योग शारीरिक और मानसिक संतुलन को बेहतर करने में मददगार है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *