नई दिल्ली 23 जुलाई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक आंद्रे रसेल ने आज अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेल लिया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 में 15 गेंदों पर 36 रन की आक्रामक पारी के साथ रसेल ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत किया. जमैका के सबीना पार्क में अपने आखिरी मैच में रसेल पहले से ज्यादा आक्रामक, आत्मविश्वासी और निर्दयी नजर आए.
दो चौके और चार छक्के
240 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने दो चौके और चार छक्के लगाए. यानी 36 में से 32 रन बाउंड्री से निकाले. नाथन एलिस की गेंद पर हवाई फायर उड़ाने के चक्कर में विकेटकीपर इंगलिस ने उनका कैच पकड़ा. रसेल ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने होमटाउन जमैका में होने वाला दूसरा टी-20 उनका वेस्टइंडीज के लिए आखिरी मैच होगा. रसेल के आउट होते ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उन्हें उनके शानदार करियर के लिए बधाई देने दौड़े चले आए.
आखिरा मैच में खेली अहम पारी
रसेल उस मुश्किल स्थिति में बल्लेबाजी करने उतरे जब वेस्टइंडीज ने रोस्टन चेज और शेरफेन रदरफोर्ड के लगातार दो विकेट गंवा दिए थे और टीम 98-5 के स्कोर पर लड़खड़ा रही थी. उन्होंने अपनी पारी की धमाकेदार शुरुआत की और अपनी दूसरी ही गेंद पर छक्का जड़ दिया. उन्होंने बेन ड्वारशुइस की गेंद पर दो और छक्के लगाए और तेजी से 7 गेंदों में 20 रन पूरे कर लिए. इसके बाद रसेल ने अगले ओवर में एडम जम्पा की गेंद पर एक चौका और एक छक्का लगाया और 15 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट होने से पहले नाथन एलिस की गेंद पर एक चौका भी लगाया. रसेल की इस पारी ने ऑस्ट्रेलिया को एक खराब स्थिति से उबारा.
रसेल को दिया गार्ड ऑफ ऑनर
इससे पहले आंद्रे रसेल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. दोनों ही टीम के खिलाड़ियों ने इस स्वागत समारोह में हिस्सा लिया. मैदान के बीच में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने ताली बजाकर रसेल का सम्मान किया. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें एक खास तोहफा दिया.
वेस्टइंडीज ने बनाए 172 रन
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज को 172 रन पर रोक दिया. वेस्टइंडीज के लिए ओपनर ब्रैंडन किंग ने 36 गेंद में 51 रन की पारी खेली. इसके बाद सबसे ज्यादा रन आंद्रे रसेल के बल्ले से ही निकले. सातवें नंबर पर बैटिंग करने आए रसेल ने 15 गेंद में 36 रन का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए अनुभवी लेग स्पिनर एडम जम्पा ने तीन विकेट लिए तो पार्ट टाइम स्पिनर ग्लेन मैक्सवेल और नाथन एलिस की झोली में दो-दो सफलताएं आईं.
सारांश:
वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने अपने रिटायरमेंट मैच को यादगार बना दिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने लगातार छक्के जड़ते हुए शानदार प्रदर्शन किया और एक बार फिर अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से फैंस का दिल जीत लिया। यह मैच उनके करियर का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला रहा, जिसमें वे पूरी तरह से छा गए।