24 जुलाई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : पीएम नरेंद्र मोदी अभी विदेश दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा पर ब्रिटेन हैं. अंग्रेजों की धरती पर पहुंचते ही मोदी-मोदी की गूंज सुनाई दी. पीएम मोदी रक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को विस्तार देने के लिए बुधवार को ब्रिटेन के लिए रवाना हुए. इस यात्रा के दौरान भारत-ब्रिटेन फ्री ट्रेड डील यानी मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को औपचारिक रूप दिया जाना है. यानी इस पर आज समझौता होगा. केंद्रीय कैबिनेट से इस ट्रेड डील को मंजूरी मिल चुकी है. अब केवल ब्रिटेन में पीएम मोदी का साइन होना बाकी है. पीएम मोदी 23 से 24 जुलाई तक यूके यानी यूनाइटेड किंगडम के दौरे पर रहेंगे. इसके बाद वह 25 से 26 जुलाई तक मालदीव की राजकीय यात्रा पर रहेंगे. प्रधानमंत्री मोदी अपने ब्रिटिश समकक्ष कीर स्टार्मर के साथ व्यापार, रक्षा, जलवायु, इनोवेशंस और शिक्षा जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा करेंगे. इस दौरान वह किंग चार्ल्स तृतीय से भी मुलाकात करेंगे. चलिए जानते हैं पीएम मोदी के यूके दौरे से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स.
‘ब्रिटेन-भारत दृष्टिकोण-2035 का नया खाका होगा पेश’
PM Modi in UK Live: ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने कहा कि प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर और उनके भारतीय समकक्ष नरेन्द्र मोदी गुरुवार को ब्रिटेन-भारत दृष्टिकोण-2035 का नया खाका पेश करेंगे. इसमें रक्षा, प्रौद्योगिकी एवं ऊर्जा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में स्पष्ट लक्ष्य तय किए जाएंगे. विदेश मंत्री लैमी ने ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ साक्षात्कार में कहा कि ब्रिटेन-भारत मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) स्वाभाविक रूप से मोदी-स्टार्मर वार्ता का मुख्य मुद्दा होगा.
खुद ब्रिटेन के पीएम करेंगे मोदी की मेजबानी
PM Narendra Modi Britain Visit: प्रधानमंत्री कीर स्टारमर आज ब्रिटेन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी करेंगे. इस दौरान ऐतिहासिक ब्रिटेन-भारत व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर होगा. इस समझौते से द्विपक्षीय व्यापार में हर साल 25.5 अरब पाउंड की वृद्धि होगी. इस समझौते से हजारों नौकरियां पैदा होंगी और दोनों अर्थव्यवस्थाओं में विकास को बढ़ावा मिलेगा. मतलब दोनों के लिए यह फायदे का सौदा होगा.
भारत-यूके ट्रेड डील के बाद क्या-क्या सस्ता होगा?
FTA- India-UK Free Trade Deal Live: प्रधानमंत्री मोदी की आज की यूके यात्रा लाइव अपडेट: भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौते के बाद क्या सस्ता हो रहा है. इस समझौते से दोनों देशों के कई क्षेत्रों को लाभ होने की संभावना है, जिसकी यहां लिस्ट है.
-वस्त्र एवं परिधान
-रत्न, आभूषण एवं चमड़ा
-इंजीनियरिंग सामान एवं ऑटो कंपोनेंट
-आईटी एवं व्यावसायिक सेवाएँ
-फार्मास्युटिकल्स एवं चिकित्सा उपकरण
-खाद्य प्रसंस्करण, चाय, मसाले एवं समुद्री उत्पाद
-रसायन एवं विशिष्ट सामग्री
-हरित ऊर्जा एवं स्वच्छ प्रौद्योगिकी
-मादक पेय पदार्थ (यूके को लाभ)
प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर का पूरा बयान:
भारत के साथ हमारा ऐतिहासिक व्यापार समझौता ब्रिटेन के लिए एक बड़ी जीत है। यह यूके में हज़ारों नौकरियां पैदा करेगा, व्यवसायों के लिए नए अवसर खोलेगा और देश के हर कोने में विकास को गति देगा- हमारी परिवर्तन योजना को साकार करेगा.
‘हम मेहनती ब्रिटिश नागरिकों की जेब में ज़्यादा पैसा पहुंचा रहे हैं और जीवन-यापन की लागत से जूझ रहे परिवारों की मदद कर रहे हैं. हम अर्थव्यवस्था को तेज़ी से बढ़ाने और पूरे यूके में जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए और भी आगे बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’
भारत-ब्रिटेन FTA को स्टार्मर ने बताई जीत
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने भारत के साथ होने वाले फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) को ‘ऐतिहासिक जीत’ बताते हुए कहा है कि यह समझौता रोजगार बढ़ाएगा, आर्थिक विकास को गति देगा और ब्रिटिश उपभोक्ताओं के लिए कीमतें घटाएगा. गुरुवार को चेकर्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय मुलाकात के दौरान दोनों नेता इस समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे. इस मौके पर लगभग 6 अरब पाउंड के नए निवेश और निर्यात सौदों की भी घोषणा की गई है, जो भारत-ब्रिटेन आर्थिक साझेदारी को नई ऊंचाई देगा.
ब्रिटेन और भारत ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे
ब्रिटेन और भारत आज यानी गुरुवार को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान एक ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे, जिसके तहत कपड़ा से लेकर व्हिस्की और कारों तक, सभी वस्तुओं पर शुल्क में कटौती और व्यवसायों के लिए बाज़ार में अधिक पहुंच सुनिश्चित करने का समझौता होगा.
ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर का FTA पर बड़ा बयान
पीएम मोदी से मुलाकात से पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि उनके भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के साथ ऐतिहासिक एफटीए यानी मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) पर समझौता नौकरियों और विकास के लिए एक ‘बड़ी जीत’ है, क्योंकि टैरिफ में कटौती से कपड़े, जूते और खाद्य उत्पादों की कीमतें सस्ती हो जाएंगी. इसका मतलब है कि इंग्लैंड में कपड़े-जूते और खाने के आइटम सस्ते हो जाएंगे.
पीएम मोदी का आज का शेड्यूल
PM Modi in Britain: आज प्रधानमंत्री मोदी का यूके में यात्रा कार्यक्रम
1330 – 1630 IST – पीएम मोदी और कीर स्टार्मर के बीत द्विपक्षीय बैठकें और प्रेस वक्तव्य
1830 IST – विदेश सचिव की प्रेस ब्रीफिंग होगी.
2100 IST – यूके के सम्राट चार्ल्स तृतीय से पीएम मोदी की मुलाकात
2330 IST – पीएम मोदी मालदीव के लिए प्रस्थान करेंगे.
PM मोदी के स्वागत में कैसे उमड़े प्रवासी
PM Narendra Modi News LIVE: पीएम मोदी जब लंदन पहुंचे तो प्रवासी भारतीयों का हुजूम उनके स्वागत में उमड़ पड़ा. मोदी-मोदी के नारे से पूरा माहौल मोदीमय हो गया. भारतीय वेशभूषा में औरतें और बच्चे मौजूद दिखे. पीएम मोदी से मिलने की चमक उनके चेहर पर साफ दिख रही थी. ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सभी ने पीएम मोदी को बधाई भी दी. तस्वीर में आप समझ सकते हैं कि कितना उल्लास है.
सारांश:
भारत और यूनाइटेड किंगडम (UK) के बीच आज बहुप्रतीक्षित फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) को लेकर अहम डील हो सकती है। इस समझौते से दोनों देशों के व्यापारिक संबंधों को नई गति मिलेगी। समझौते के तहत कुछ चुनिंदा सामानों पर आयात शुल्क में कटौती की संभावना है, जिससे इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटो पार्ट्स, टेक्सटाइल और कुछ फूड प्रोडक्ट्स भारत में सस्ते हो सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी के लंदन दौरे के दौरान ‘मोदी-मोदी’ के नारे भी सुनने को मिले, जिससे माहौल और उत्साह और बढ़ा