अमृतसर 28 जुलाई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के 328 लापता हुए पावन स्वरूपों के इंसाफ के लिए पिछले पांच वर्षों से हैरीटेज स्ट्रीट में भाई वडाला द्वारा दिए जा रहे पंथक के होके को समर्थन देने पहुंचे किसान मोर्चे के नेता भाई जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि हम श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अदब और श्री अकाल तख्त साहिब जी की सर्वोच्चता को मुख्य रखकर जो गोबिंद सिंह लोगोंवाल द्वारा फौजी मुकद्दमे दर्ज करवाने की बात कही थी, वह मांग भाई बलदेव सिंह वडाला व साथी लगातार करते आ रहे है, जिसमें सरकार ने पूरी तरह अनदेखी की है, आरोपियों खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई करनी जरूरी नहीं समझी है।

उन्होंने कहा कि जिसकी कार्रवाई के लिए सरकार को 15 दिन का समय दिया था, कोई कार्रवाई न होने की सूरत में उन्होंने 7 सितंबर को बड़ा इकट्ठ करने का ऐलान किया है और इसलिए गुरु नानक का नाम लेवा सिख संगत से सहयोग मांगा है।

भाई वडाला ने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के लापता स्वरूपों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है और इस पर कार्रवाई करना सरकार की जिम्मेदारी बनती थी। इस मौके पर किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा, सुखदेव सिंह भोजराज, सतनाम सिंह बागड़ियां, अमरजीत सिंह रड़ा, मनप्रीत सिंह बाठ, रघबीर सिंह भंगाला, शेरा अठवाल, एडवोकेट अरुण शर्मा हाईकोर्ट, एडवोकेट कमलदीप कौर हाईकोर्ट, भाई परमजीत सिंह, भाई कुलदीप सिंह, भाई गुरवतन सिंह आदि मौजूद थे।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *